हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास (HP TET) के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
अगर आप हिमाचल प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखते हैं तो इसके लिए आपको HP TET पास करना होगा।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका आयोजन शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आंकलन करने के लिए किया जाता है।
तारीख
जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
राज्य स्तर परीक्षा HP TET 2020 के लिए 16 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन के साथ-साथ फीस जमा करने की अंतिम तारीख 6 जुलाई है।
इसके बाद 7-9 जुलाई के बीच आप आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
परीक्षा 26 जुलाई से 9 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।
विवरण
क्या होनी चाहिए पात्रता?
यह परीक्षा TGT (आर्ट्स), TGT (NM), TGT (मेडिकल), शास्त्री, लैंग्वेज टीचर, JBT, पंजाबी और उर्दू के लिए होती है।
बता दें कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन फीस का भुगतना करना होगा और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को फीस के तौर पर 500 रुपये देने होंगे।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने संबंधित विषय में BA, MA, DElEd और B.Ed किया हो।
जानकारी
क्या है परीक्षा पैटर्न?
परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। इसमें 150 नंबर के 150 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनको हल करने के लिए आपको 150 मिनट यानी 2.3 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
आवेदन प्रक्रिया
ऐसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद HP TET 2020 के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें।
फिर सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ें और रजिस्टर पर टैप करें।
इसके बाद सभी जरूरी विवरण भरकर रिजस्ट्रेशन करें।
अब उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन संख्या मिल जाएगी। फिर आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉइन करें।
उसके बाद आवेदन पत्र में सभी विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।