Page Loader
SSC CHSL 2019 स्किल टेस्ट के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SSC ने CHSL 2019 स्किल टेस्ट के नतीजे किए जारी

SSC CHSL 2019 स्किल टेस्ट के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Mar 01, 2022
01:18 pm

क्या है खबर?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL 2019) भर्ती के स्किल टेस्ट यानी टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब CHSL स्किल टेस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को उनके दस्तावेज की जांच के लिए बुलाया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने CHSL के इस स्किल टेस्ट में भाग लिया था, वह अपना रिजल्ट आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

स्किल टेस्ट

13,088 अभ्यर्थियों ने पास किया स्किल टेस्ट

बता दें कि CHSL स्किल टेस्ट का आयोजन 3 नवंबर, 2021 को किया गया था और इसमें कुल 28,508 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। SSC के मुताबिक, इस परीक्षा में अब कुल 13,088 अभ्यर्थियों का दस्तावेजों की जांच के लिए चयन किया गया है। इससे पहले टियर 2 परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी, 2021 को किया गया था और इसके परिणामों की घोषणा 30 सितंबर, 2021 को की गई थी।

लिस्ट

9 मार्च को जारी होगी त्रुटि प्रतिशत की लिस्ट

आयोग की तरफ से 28 फरवरी की शाम को जारी किए गए नोटिस में बताया गया कि CHSL की कट ऑफ भी जारी की गई है। आयोग ने कहा कि स्किल टेस्ट में अभ्यर्थियों ने टाइपिंग के दौरान कितनी गलतियां की, उसका प्रतिशत वेबसाइट पर 9 मार्च, 2022 को अपलोड कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वह अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड से 9 मार्च से 31 मार्च तक रिजल्ट देख सकेंगे।

डाउनलोड

SSC CHSL के नतीजे कैसे करें डाउनलोड?

SSC CHSL के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध 'Results' टैब पर क्लिक करें और फिर इस भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार परिणाम की जांच कर सकते हैं। अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

जानकारी

जल्द होगी दस्तावेज सत्यापन की तारीखों की घोषणा

बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने यह स्किल टेस्ट पास कर लिया है, उनके दस्तावेजों के सत्यापन का कार्यक्रम आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की संबंधित वेबसाइटों पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।