Page Loader
CBSE CTET 2021: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक करें आवेदन
अब 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

CBSE CTET 2021: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Oct 19, 2021
05:04 pm

क्या है खबर?

दिसंबर 2021 सत्र की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए जो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाये, उनके लिए खुशखबरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा दिसंबर 2021 में आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार परीक्षा के लिए अब सोमवार, 25 अक्टूबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा

क्या है CTET परीक्षा?

CTET परीक्षा पास करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि नवोदय विद्यालय संगठन और केंद्रीय विद्यालय में निकलने वाली भर्ती के लिए CTET पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। CTET परीक्षा प्राथमिक स्तर और द्वितीय स्तर के लिए आयोजित की जाती है। प्राथमिक स्तर के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, जो पहली से 5वीं तक पढ़ाने के इच्छुक हैं और द्वितीय स्तर की परीक्षा 6वीं से 12वीं के अभ्यर्थियों के लिए होती है।

जानकारी

CTET प्रमाण पत्र की वैधता अब आजीवन के लिए बढ़ी

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET प्रमाण पत्र की वैधता को अब आजीवन के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले TET प्रमाण पत्र की वैधता सिर्फ सात साल के लिए थी।

परीक्षा शुल्क

कितना होगा परीक्षा शुल्क?

CBSE द्वारा जारी CTET 2021 नोटिस के अनुसार एक पेपर (पहला या दूसरा) के लिए परीक्षा शुल्क 1,000 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि दोनों पेपर के लिए कुल 1,200 रुपये का भुगतान किया जाना है। वहीं SC/ST या दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए दोनों पेपर का शुल्क 600 रुपये है। उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत 26 अक्टूबर, 2021 की दोपहर 03:30 बजे तक निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

जानकारी

CTET परीक्षा के लिए एक सेंटर जोड़ा गया

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए लेह में एक और परीक्षा शहर बनाया गया है। CTET दिसंबर के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार यदि अपना शहर बदलना चाहते हैं या विवरण में सुधार करना चाहते हैं, वे 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

CTET 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं। होम पेज पर दिए गए "अप्लाई फार CTET दिसंबर 2021" के लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। अब शैक्षणिक दस्तावेजों को भर कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद अपनी फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें। अंब 'कंफर्मेशन पेज' का प्रिंट आउट निकाल लें। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को यहां से पढ़िए