उत्तर प्रदेश पुलिस में 2,430 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस में असिस्टेंट ऑपरेटर, कार्यशाला कर्मचारी, हेड ऑपरेटर के 2,430 पदों पर होने वाली भर्ती की आवेदन तिथि को 28 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह UPPBPB की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की वजह क्या है?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने इस भर्ती से संबंधित नोटिस में कहा है है कि आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला कोरोना महामारी और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया है। इसमें बताया गया है कि महामारी और चुनाव के चलते कई अभ्यर्थी जरूरी दस्तावेज तैयार नहीं कर सके थे। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी, 2022 को शुरू हुई थी।
किस पद पर कितनी भर्ती होगी?
बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत रेडियो कैडेर के अलग-अलग पदों पर कुल 2,430 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें असिस्टेंट ऑपरेटर के 1374 पद, हेड ऑपरेटर के 936 पद और कार्यशाला कर्मचारी के 120 पद शामिल हैं।
आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
असिस्टेंट ऑपरेटर: मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और मैथ्स के साथ कक्षा 12 परीक्षा पास होना चाहिए। हेड ऑपरेटर: इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या मैकेनिकल में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। कार्यशाला कर्मचारी: मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 परीक्षा पास हों या इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, रेडियो और टेलीविजन, इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड मैन्युफैक्चरिंग, रेफ्रिजरेशन, मैकेनिक इंस्ट्रूमेंट, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
आयु सीमा: असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, कार्यशाला कर्मचारी और हेड ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, उसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण, अंतिम सूची और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?
उत्तर प्रदेश पुलिस की इस भर्ती के लिए सबसे पहले वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर रजिस्ट्रेशन करें, इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होगी। इसके बाद आपको पुलिस भर्ती आवेदन लिंक दिखेगा, जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें। अब आवेदन फॉर्म में अपना पूरा विवरण भरें, आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।