Page Loader
राजस्थान में 46,500 पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, जानें कब होगी परीक्षा
गहलोत सरकार ने शिक्षक के 46,500 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को दी मंजूरी

राजस्थान में 46,500 पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, जानें कब होगी परीक्षा

लेखन तौसीफ
Oct 18, 2022
02:03 pm

क्या है खबर?

राजस्थान में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान सरकार ने शिक्षक के 46,500 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गहलोत ने लेवल-1, लेवल-2 और विशेष शिक्षा अध्यापकों के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार ने जो बजट घोषणा में 75,000 युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, उसी के मद्देनजर यह घोषणा की गई है।

भर्ती

लेवल-1 में 21,000 और लेवल-2 में 25,500 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में 46,500 अध्यापकों में से लेवल-1 में 21,000 पद और लेवल-2 में 25,500 पद हैं। इसके अलावा इनमें विशेष शिक्षा अध्यापकों के 4,500 पद भी शामिल होंगे। बता दें कि सरकार ने इससे पहले घोषणा की थी कि 46,500 पदों में से 31,500 पद लेवल-2 के और 15,000 पद लेवल-1 के होंगे। यानी सरकार ने लेवल-2 के 6,000 पद घटाकर लेवल-1 में इतने ही पद बढ़ा दिए हैं।

ट्विटर पोस्ट

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

परीक्षा

परीक्षा का आयोजन कब होगा?

राजस्‍थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की स्वीकृति जारी होने से अब जल्‍द विज्ञप्ति जारी हो सकती है। राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए परीक्षा की तारीख 4 और 5 फरवरी तय की गई है। बता दें कि इस भर्ती के परिणाम अगले साल अप्रैल या मई तक जारी किए जा सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए होगी, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन शिक्षकों के चयन के लिए होगा। बता दें कि 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के नतीजे 29 सितंबर को जारी किए जा चुका हैं। इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों के चयन के लिए एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा।

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पैटर्न क्या होगा?

RSMSSB 4 और 5 फरवरी को 46,500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर चुका है। इसके तहत लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परीक्षा में 300 नंबर के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे और गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। ध्यान रहे कि जो उम्मीदवार जुलाई में आयोजित की गई पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं, सिर्फ वही फरवरी में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।