राजस्थान: पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 से 16 मई तक किया गया था। 14 मई की परीक्षा टाल दी गई थी और इसका आयोजन 2 जुलाई को किया गया था। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में शामिल होने के लिए 18 लाख उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 10 नवंबर, 2021 से शुरू किया गया था और आवेदन की आखिरी तारीख 3 दिसंबर, 2021 थी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। इसके बाद इस परीक्षा का आयोजन 32 जिलों में बनाए गए 470 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। परीक्षा उत्तर कुंजी 5 जुलाई को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने के लिए 7 जुलाई तक समय दिया गया था।
किस पद कितनी भर्ती होंगी?
बता दें कि राजस्थान पुलिस में कुल 4,588 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इनमें से 55 रिक्तियां कॉन्स्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी पद के लिए, 717 पद कॉन्स्टेबल जनरल टीएसपी के लिए, 65 पद कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी के लिए, 3,574 पद कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी के लिए, 23 पद कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी और 154 पद कॉन्स्टेबल पुलिस दूरसंचार के लिए निर्धारित किए गए हैं।
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
राजस्थान पुलिस भर्ती के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन विवरण यानी की आवेदन संख्या या रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अब परिणाम को चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें। भविष्य के संदर्भ के लिए अपने परिणाम की फोटोकॉपी निकालकर अपने पास रख लें।
सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है शारीरिक दक्षता परीक्षा
परिणाम घोषित होने के बाद लिखित परीक्षा में चयनित किए गए उम्मीदवारों के लिए सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) शुरू होने की उम्मीद है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में कॉन्स्टेबल पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा।