
राजस्थान: अब बाड़मेर में शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, अस्पताल में भर्ती
क्या है खबर?
राजस्थान के जालौर जिले में शिक्षक की पिटाई से नौ वर्षीय दलित छात्र की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं कि अब बाड़मेर के सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा दलित छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है।
पिटाई के बाद छात्र के सिर और पेट में चोटें आई है। इसको लेकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना पर दलित संगठनों के भारी विरोध करने पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।
कारण
टेस्ट में पूरे प्रश्नों का जवाब न देने को लेकर की पिटाई
पुलिस ने बताया कि मामला बाड़मेर के सरकारी स्कूल का है। दलित छात्र कक्षा सात में पढ़ता था। टेस्ट के दौरान पूछे गए सभी प्रश्नों का जवाब न देने पर शिक्षक अशोक माली उससे नाराज था। इसको लेकर उसने छात्र की पिटाई कर दी।
पुलिस ने बताया कि छात्र के मारपीट का कारण पूछने पर शिक्षक और अधिक गुस्सा हो गया और धक्का माकर छात्र को नीचे गिरा दिया। इससे उसे सिर में चोट आई और वह बेहोश हो गया।
खुलासा
छात्र के भाई ने दूसरे शिक्षक को दी घटना की जानकारी
पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्र का भाई भी उसी स्कूल में पढ़ता है और उसने ही स्कूल के अन्य शिक्षक को घटना की जानकारी दी थी।उसके बाद एक महिला अध्यापिका छात्र को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर गई।
स्कूल के अन्य शिक्षक ने बताया कि उन्होंने छात्र को पानी पिलाया और कुछ खाने को भी दिया था। इसी तरह प्राथमिक उपचार के तौर पर उसे एक गोली भी दी गई थी, लेकिन उससे राहत नहीं मिल पाई।
जानकारी
खतरे से बाहर बताई जा रही है छात्र की हालत
अस्पताल में भर्ती छात्र का उपचार कर रहे डॉक्टर दिलीप चौधरी ने बताया कि उसने पेट और सिर में दर्द की शिकायत की है, लेकिन कोई गंभीर चोट नही है और बच्चे की हालत ठीक है। एहतियातन सिटी स्कैन और सोनोग्राफी कार्रवाई जा रही हैं।
विरोध
घटना को लेकर दलित संगठनों ने जताया विरोध
इधर, घटना की सूचना पर दलित संगठनों ने इसका विरोध करते हुए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला बढ़ता देखकर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी।
घटना के बाद शिक्षक स्कूल से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढकर हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि शिक्षक से पूछताछ की जा रही है, लेकिन इस संबंध में परिजनों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
पुनरावृत्ति
जालौर में शिक्षक की पिटाई से हुई थी छात्र की मौत
इससे पहले 20 जुलाई को जालौर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की तीसरी क्लास में पढ़ने वाले नौ वर्षीय इंद्र कुमार के शिक्षक छैल सिंह के लिए अलग रखे गए बर्तन से पानी पीने पर शिक्षक ने उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी थी।
इससे उसके दाहिने कान और आंख में अंदरूनी चोटें आईं थी। 13 अगस्त को छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
इसके बाद दलित संगठनों ने हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
कार्रवाई
आरोपी शिक्षक पर दर्ज हुआ था हत्या का मामला
मामले में पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) एक्ट सहित हत्या का मामला दर्ज किया था।
जांच के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से समिति बनाई गई थी और शिक्षा विभाग ने भी तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई थी।
घटना के बाद स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए इलाके में इंटरनेट बंद किया था।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।