
RKVY 2022: रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन शुरू, सरकार फ्री में कराएगी ट्रेनिंग
क्या है खबर?
भारतीय रेलवे ने रेल कौशल विकास योजना (RKVY) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस योजना के अंतर्गत युवाओं को इंडस्ट्री डवलपमेंट से संबंधित हुनर को बेहतर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कक्षा 10 पास उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
रेल कौशल विकास योजना के लिए ऐसे सभी उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा पास की हो और नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख (11 मार्च, 2022) को आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो।
इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके कक्षा 10 के अंकों के आधार पर किया जाएगा।
महत्वपूर्ण
आवेदन करने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण बातें
ट्रेनिंग पूरी तरह से मुफ्त है, लेकिन उम्मीदवार को अपने रहने, खाने-पीने और आने-जाने का खर्च उठाना होगा।
ट्रेनिंग के लिए चयनित उम्मीदवारों को कक्षा में 75 प्रतिशत हाजिरी देनी होगी।
ट्रेनिंग की अवधि 100 घंटे या तीन हफ्ते की रखी गई है और इसके पूरा होने के बाद उम्मीदवार को एक परीक्षा देनी होगी जिसमें लिखित परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत और प्रैक्टिकल में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा।
आवेदन
रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.railkvy.indianrailways.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'Apply Here' का बटन दबाएं।
अब 'Sign Up' के विकल्प पर क्लिक करें।
यहां 'Rail Kaushal Vikas Yojana Registration' का पेज खुल जाएगा।
अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, जन्म तिथि और अन्य जानकारी दर्ज करें।
अब एक पासवर्ड बनाएं और इसके बाद पासवर्ड को दोबारा कंफर्म करें।
अंत में साइन अप पर क्लिक कर दें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इस योजना का शुभारंभ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर, 2021 में किया था। इसके माध्यम से सरकार ने तीन साल की अवधि में करीब 50,000 युवाओं को चार अलग-अलग ट्रेड, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर और फिटर, में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है।