बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली 500 पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
बैंक में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जनरलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत स्केल-II और III में 500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 5 फरवरी से शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
उम्मीदवार के पास 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार का जूनियर एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (JAIIB) और सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (CAIIB) पास होना अनिवार्य है या चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) जैसी प्रोफेशनल योग्यता प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के लिए कितने पदों पर होगी भर्ती?
बता दें कि कुल 500 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 203 पदों पर नियुक्ति होगी, OBC वर्ग के 137 उम्मीदवारों का चयन होगा, SC वर्ग के 75 उम्मीदवार और ST वर्ग के 37 उम्मीदवारों का बैंक ऑफ महाराष्ट्र में चयन होगा।
परीक्षा के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए और आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-II के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-III के उम्मीदवारों की उम्र 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन शुल्क: सामान्य, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 1,180 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि SC या ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 118 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, दिव्यांग और महिला वर्ग को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
इन पदों पर आवेदन कैसे करें?
जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-II और III के पदों पर आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ibpsonline.in पर जाएं। इसके बाद 'करियर' सेक्शन पर जाएं और इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। आवेदन के लिए नए पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। इसके बाद फोटो और साइन अपलोड करें और फिर आवेदन शुल्क जमा करें। इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।