
SSC ने जारी किए MTS और हवलदार भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती परीक्षा के पेपर-1 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग की तरफ से इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में 5 से 22 जुलाई, 2022 के बीच किया जाएगा।
जानकारी
SSC कितने पदों पर करेगा भर्ती?
SSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, MTS और हवलदार के 7,301 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें MTS के कुल 3,698 पद और हवलदार के 3,603 पद निर्धारित हैं। भर्ती के लिए 22 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया चली थी।
दस्तावेज
परीक्षा केंद्र पर ये दस्तावेज जरूर ले जाएं
आयोग ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से कहा है कि वह अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर एक मूल (ओरिजनल) फोटो पहचान पत्र लेकर जाएं जिसमें जन्म तिथि (तिथि, माह और वर्ष सहित) एडमिट कार्ड पर छपी जन्म तिथि के समान हो।
इसके साथ ही उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाने होंगे।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
SSC की तरफ से पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन होगा।
इसमें सफल उम्मीदवार पेपर-2 में शामिल होंगे और यह पेपर लिखित होगा। इस पेपर में अनारक्षित उम्मीदवार को 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों को 35 फीसदी नंबर लाने होंगे।
फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी।
अगर इस मेरिट में दो उम्मीदवारों के समान अंक होंगे तो पेपर-2 के अंक देखे जाएंगे।
पेपर
पेपर-1 में 90 मिनट में देना होगा 100 प्रश्नों का उत्तर
पेपर-1 में रीजनिंग (25 प्रश्न), अंग्रेजी (25 प्रश्न), सामान्य ज्ञान (25 प्रश्न) और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूट (संख्यात्मक योग्यता) (25 प्रश्न) से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
पूरे प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे जो 100 अंको के होंगे और इन प्रश्नों को 90 मिनट में पूरा करना होगा।
गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। हर गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
हवलदार
हवलदार के पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करना होगा अनिवार्य
बता दें कि हवलदार के पदों की फाइनल मेरिट भी पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी, लेकिन इन उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा अनिवार्य रूप से पास करनी होगी।
नोटिफिकेशन के अनुसार, पुरुषों को 15 मिनट में 1,600 मीटर चलना होगा और 30 मिनट में आठ किलोमीटर साइकिल चलानी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 20 मिनट में एक किलोमीटर की रेस और 25 मिनट में तीन किलोमीटर साइकिल चलानी होगी।
एडमिट कार्ड
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर पहुंचने के बाद एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें और फिर MTS और हवलदार के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।