
भारतीय नौसेना ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती, ITI पास करें आवेदन
क्या है खबर?
इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए भारतीय नौसेना के साथ जुड़कर अप्रेंटिस करने का अच्छा अवसर है।
मुंबई नेवल डॉकयार्ड ने 338 पदों पर अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जून से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 8 जुलाई निर्धारित है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मुंबई नेवल डॉकयार्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
इलेक्ट्रीशियनः 49
इलेक्ट्रोप्लेटरः 1
मरीन इंजन फिटरः 36
फाउंड्री मैनः 2
पैटर्न मेकरः 2
मैकेनिक डीजलः 39
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिकः 8
मशीनिस्टः 15
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंसः 15
पेंटर (Gen): 11
शीट मेटल वर्कर: 3
पाइप फिटरः 22
मैकेनिक आरईएफ एंड एसीः 8
टेलर (जनरल): 4
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक): 23
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकः 28
शिपराइट वुडः 21
फिटरः 5
मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टरः 8
I एंड CTSM: 3
शिपराइट स्टील: 20
रिगर: 14
फोर्जर एंड हीट ट्रीटर: 1
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय नौसेना में अप्रेंटिस के पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 (हाईस्कूल या मैट्रिक) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से अधिसूचित ट्रेड में ITI पास का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इसमें उम्मीदवार के कम से कम 65 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
भारतीय नौसेना में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू या स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा का आयोजन मुंबई में 22 अगस्त को किया जाएगा।
यह परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में जनरल साइंस, जनरल नॉलेज और गणित विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
बता दें कि प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।
आयु
आयु कितनी होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 अगस्त, 2001 से 31 अक्टूबर, 2008 के बीच होनी चाहिए।
इसके साथ ही उम्मीदवार की ऊंचाई 150 सेंटीमीटर और वजन 45 किलो से कम नहीं होना चाहिए और छाती 5 सेंटीमीटर से अधिक फूलनी चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवार की आई साइट (आंखों की रोशनी) 6/6 से 6/9 के बीच होनी चाहिए।
किसी अन्य संस्थान में अप्रेंटिस कर चुके उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।
आवेदन
यहां जाकर करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नेवल डॉकयार्ड, मुंबई की भर्ती वेबसाइट www.dasapprenticembi.recttindia.in पर जाना होगा। ध्यान रहे कि आवेदन के दौरान उम्मीदवार के पास उसका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जरूर होनी चाहिए।
इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आवेदन के दौरान किसी तरह की समस्या आने पर उम्मीदवार navaldockmumbai2@gmail.com या हेल्पडेस्क नंबर 033-24140047 पर संपर्क कर सकते हैं।