Page Loader
Career in Printing Technology: प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बनाएं करियर, इन संस्थानों से करें पढ़ाई
प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बनाएं करियर (फोटो साभार: पिक्साबे)

Career in Printing Technology: प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बनाएं करियर, इन संस्थानों से करें पढ़ाई

लेखन तौसीफ
May 22, 2022
08:55 pm

क्या है खबर?

अगर आप इंजीनियरिंग या मेडिकल लाइन से हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं तो आप प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को मार्केट तक या उसे प्रयोग करने वाले लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार के लिए अच्छा पैसा खर्च करती हैं। इस कारण प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र करियर की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। आइए जानते हैं कि आप इस क्षेत्र में कैसे करियर बना सकते हैं।

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

क्या है प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी?

प्रिंटिंग का संबंध आमतौर पर कागज, फैब्रिक या किसी भी सतह पर मशीनों के माध्यम से स्याही से शब्दों और चित्रों की छपाई से होता है। प्रिंटिंग इंडस्ट्री में तकनीकी दक्षता बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। यह मास कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग का हिस्सा है जिसमें कई स्किल्स शामिल होती हैं। इसके फाइनल आउटपुट में टाइपसेटिंग, डिजाइनिंग, पेस्टिंग, प्लेट मेकिंग, इमेज सेटिंग, कैमरा वर्क, प्रिंटिंग और बाइंडिंग करने वाले सभी व्यक्तियों की योग्यता और कुशलता का योगदान होता है।

पढ़ाई

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए कौन से कोर्स करने चाहिए?

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए आपका कक्षा 12 पास होना जरूरी है। कक्षा 12 की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech), बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। जहां डिप्लोमा करने में आपको छह महीने से एक साल का समय लगेगा, वहीं B.Tech करने में चार साल और M.Tech करने दो साल का समय लगता है।

संस्थान

देश के इन संस्थानों से करें प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की पढ़ाई

जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मनीपाल, कर्नाटक अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, कालीकट यूनिवर्सिटी, केरल R. C. टेक्निकल इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद, गुजरात BMS कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेंगलुरू पूसा पॉलिटेक्निक कॉलेज, नई दिल्ली शिवाकाशी इंस्टीटयूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, शिवाकाशी, तमिलनाडु सदर्न रीजनल इंस्टीटयूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, चेन्नई इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

नौकरी

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के बाद नौकरी कहां मिलेगी?

प्रेस के अलावा कई ऐसे बड़े प्रिंटिंग हाउस हैं, जहां सिल्क स्क्रीन प्रिंटिंग, ब्रोशर प्रिंटिंग और पोस्ट कार्ड प्रिंटिंग का काम होता है। प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने के बाद आप एडवरटाइजिंग, अखबार, मैगजीन, सरकारी प्रेस, प्रिंटिंग मशीनरी, पैकेजिंग इंडस्ट्री, पुस्तक प्रकाशन, प्राइवेट कमर्शियल प्रेस, बैंक और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। इसके अलावा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षित लोगों को प्रिंटर मैन्युफैक्चरिंग हाउस और उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनियों में भी नौकरी मिल सकती है।