Page Loader
UPRVUNL AE Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में इंजीनियर के 100 से अधिक पदों पर निकली भर्ती
सहायक इंजीनियर (ट्रेनी) के पदों पर भर्ती के लिए 23 मई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया (फोटो साभार: अनस्पलैश)

UPRVUNL AE Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में इंजीनियर के 100 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

लेखन तौसीफ
May 22, 2022
06:28 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग (engineering) की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी (government jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने सहायक इंजीनियर (ट्रेनी) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 14 जून है। इच्छुक उम्मीदवार UPRVUNL की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी

किस पद कितनी भर्ती होंगी?

इस भर्ती के माध्यम से कुल 125 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके अंतर्गत मैकेनिकल के 62 पद, इलेक्ट्रिकल के 29 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन के 17 पद, कंप्यूटर साइंस के 5 पद और सिविल के 12 पदों पर भर्ती की जाएगी।

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए?

शैक्षणिक योग्यता: सहायक इंजीनियर (ट्रेनी) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक के साथ इंजीनियरिंग पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र में छूट मिलेगी।

शुल्क

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

आवेदन शुल्क: नोटिफिकेशन के अनुसार, सहायक इंजीनियर (ट्रेनी) के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,180 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 826 रुपये देने होंगे। वेतनमान: इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.uprvunl.org पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध 'New announcements' टैब पर क्लिक करें और फिर 'Online Applications' पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें और आवेदन पत्र भर लें। अब आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।