Page Loader
RSMSSB Recruitment: राजस्थान में लाइब्रेरियन के 400 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
राजस्थान में लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए 26 मई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

RSMSSB Recruitment: राजस्थान में लाइब्रेरियन के 400 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
May 22, 2022
01:20 pm

क्या है खबर?

राजस्थान (Rajasthan) में सरकारी नौकरी (government jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लाइब्रेरियन (librarian) ग्रेड- 3 के 400 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मई से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 24 जून निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान या पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक डिग्री या पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। पदों की संख्या: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में होने वाली इस भर्ती के तहत गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 394 और अनुसूचित क्षेत्र के 66 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए परीक्षा का आयोजन सितंबर में कराया जाएगा।

आयु

आयु कितनी होनी चाहिए?

आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा राजस्थान के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (OBC) और अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट आयु सीमा में मिलेगी। सामान्य और राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को पांच साल और SC, ST, OBC और MBC वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट मिलेगी।

जानकारी

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, OBC और MBC उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपए देने होंगे, जबकि SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन के लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी मांगी गई जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। इसके बाद लॉगिन करें और चुने हुए पद के लिए आवेदन करें। अब अपने दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क दें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।