फीस बढ़ोतरी को लेकर 720 निजी स्कूलों के खिलाफ जांच करेगी पंजाब सरकार
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली पंजाब की सरकार ने रविवार को सरकारी आदेश के बावजूद फीस बढ़ाने के आरोपों पर 720 निजी स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश दिए।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया था कि इस सत्र में होने वाले एडमिशन में स्कूल फीस में बढ़ोतरी न की जाए और कुछ चुनिंदा दुकानों से किताबें या यूनिफॉर्म जैसे सामान खरीदने के लिए दबाव नहीं डाला जाए।
आदेश
छात्रों के माता-पिता की शिकायत पर पंजाब सरकार ने दिए आदेश
इन स्कूलों में पढ़ने वाले कुछ छात्रों के माता-पिता ने सरकार से शिकायत की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ जांच का यह आदेश दिया गया है।
राज्य के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश की जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, '720 निजी स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं, जिनके खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई थी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।'
प्रतिबद्ध
पंजाब सरकार किफायती शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध- AAP प्रवक्ता
AAP की पंजाब इकाई के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था, "भगवंत मान सरकार राज्य में गुणवत्ता परक और किफायती शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में सरकार के आदेश के खिलाफ जाकर फीस बढ़ाने वाली स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।"
वहीं, सरकार के इस फैसले से छात्रों के माता-पिता को उम्मीद है कि स्कूलों द्वारा बढ़ी हुई फीस के फैसले को वापस ले लिया जाएगा।
शिक्षा
शिक्षा महंगी होने के कारण आम लोगों की पहुंच से हो रही दूर- मान
भगवंत मान ने मार्च में दिए गए अपने आदेश में कहा था कि फीस बढ़ोतरी के मामले पर पंजाब सरकार जल्द ही फैसला लेगी और इस पर पॉलिसी बनाकर इसे स्कूलों को जारी करेगी।
उन्होंने कहा था, "शिक्षा महंगी होने के कारण आम लोगों की पहुंच से दूर हो गई है। महंगी फीस के कारण माता-पिता को बच्चों को स्कूल से निकालना पड़ रहा है और बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दिल्ली की तरह पंजाब में भी शिक्षा का मुद्दा AAP के एजेंडे में सबसे ऊपर है।
फरवरी में पंजाब विधानसभा चनाव के दौरान जारी किए गए घोषणा पत्र में AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने राज्य के स्कूल तंत्र को सुधारने और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का वादा किया था।
अब सत्ता में आने के बाद AAP सरकार राज्य में शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।