AAP के कार्यों का प्रचार करने वालों को मिलेगा अरविंद केजरीवाल के साथ डिनर का मौका
क्या है खबर?
पंजाब सहित पांच राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी दल जीत के लिए जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) भी इसमें जुटी हुई है।
इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 'एक मौका केजरीवाल को' अभियान की शुरुआत की है।
इसके तहत AAP द्वारा दिल्ली में किए गए विकास कार्यों का बेहतरीन प्रचार करने वालों को मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ डिनर करने का मौका मिलेगा।
बयान
"लोग मौका देंगे तो अन्य राज्यों में भी करेंगे दिल्ली जैसा काम"
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "पिछले 7 सालों में दिल्ली की AAP सरकार ने ढेरों अच्छे काम किए और दुनियाभर में इनकी चर्चा है। दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक देखने के लिए UN से और स्कूल देखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी आईं। इतना ही नहीं दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली मिल रही है।"
उन्होंने कहा, "हम ऐसा कर पाए, क्योंकि दिल्ली के लोगों ने मौका दिया। अन्य राज्यों के लोग मौका देंगे तो हम वहां भी ऐसा काम करेंगे।"
अभियान
केजरीवाल ने लोगों से की वीडियो बनाकर भेजने की अपील
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "आज हम 'एक मौका केजरीवाल को' अभियान शुरू कर रहे हैं। इस अभियान में दिल्ली के लोग एक वीडियो बनाकर दूसरे राज्यों के लोगों को बताएंगे कि दिल्ली में क्या-क्या अच्छा हुआ है।"
उन्होंने कहा, "आप वीडियो बनाएं कि दिल्ली में कौन-कौन से काम अच्छे हुए और इनसे क्या फायदा हुआ। वीडियो के अंत में आप अपील करें कि दूसरे राज्यों में भी लोग ऐसा ही विकास चाहते हैं, तो केजरीवाल को एक मौका दें।"
बयान
"मेरे पास नहीं है चुनाव लड़ने के लिए पैसे"
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "AAP उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में चुनाव लड़ रही है। इन राज्यों के जितने लोगों को आप जानते हैं, उन्हें ये वीडियो भेजें। उन्हें बताएं कि आप अगर एक मौका केजरीवाल को देंगे तो आपकी भी जिंदगी बदल सकती है।"
उन्होंने कहा, "मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं, आप लोग ही मेरी संपत्ति हैं। आपकी आवाज में बहुत दम है। यदि आप थोड़ा साथ देंगे, तो बाकी लोग भी सुनेंगे।"
ऑफर
केजरीवाल ने दिया वीडियो वायरल होने पर साथ डिनर करने का ऑफर
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अभियान के शुरुआत के साथ लोगों को एक ऑफर भी दिया है। उन्होंने कहा, "जिन लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल होंगे, उनमें से पहले 50 दिल्लीवासियों को मैं आमंत्रित करूंगा, उनसे मिलूंगा और उनके साथ डिनर भी करूंगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं AAP के वॉलंटियर्स से भी अपील करता हूं कि जिनको भी इस अभियान के वीडियो दिखें, वो सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा उसे शेयर करें।"
चुनाव
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे।
गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी और पंजाब में 20 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा। मणिपुर में 27 फरवरी को पहले और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा।
पांच राज्यों के चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे औऱ 10 मार्च को नतीजे आ जाएंगे।