Page Loader
पंजाब: पटियाला में काली मां के मंदिर में बेअदबी की कोशिश से तनाव, आरोपी गिरफ्तार
पंजाब: पटियाला में काली मां के मंदिर में बेअदबी की कोशिश से तनाव

पंजाब: पटियाला में काली मां के मंदिर में बेअदबी की कोशिश से तनाव, आरोपी गिरफ्तार

Jan 25, 2022
09:59 am

क्या है खबर?

पंजाब में बेअदबी की कोशिश करने का एक और मामला सामने आया है। इस बार ये कोशिश पटियाला एक काली देवी मंदिर में की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इसे पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश बताया है।

मामला

बाड़े के अंदर घुसकर काली मां के आसन पर चढ़ा आरोपी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना के वीडियो में आरोपी शख्स को बाड़े के अंदर घुसते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वह काली मां के आसन पर चढ़कर उनकी मूर्ति के पास आ जाता है। वह इससे आगे कुछ करता, इससे पहले ही पुजारी और वहां खड़े भक्तगण उसे पकड़ लेते हैं। पुलिस ने आरोपी की पहचान पटियाला के पास के ही नैनकलां गांव के एक निवासी के तौर पर की है। घटना सोमवार की है।

ट्विटर पोस्ट

देखें घटना का वीडियो

बयान

हिंदू संगठनों ने कहा- मूर्ति को खंडित करने के इरादे से आया था आरोपी

मंदिर के बाहर जमा हुए हिंदू तख्त और हिंदू सुरक्षा समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि आरोपी काली माता की मूर्ति को खंडित करने के इरादे से आसन पर चढ़ा था और पुलिस को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

विरोध

हिंदू संगठनों ने कहा- मूर्ति को खंडित करने के इरादे से आया था आरोपी

मंदिर के बाहर जमा हुए हिंदू तख्त और हिंदू सुरक्षा समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि आरोपी काली माता की मूर्ति को खंडित करने के इरादे से आसन पर चढ़ा था और पुलिस को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। दोनों संगठनों ने घटना के विरोध में आज पटियाला बंद बुलाया है और अपने सभी समर्थकों को सुबह 9 बजे काली माता के मंदिर पहुंचने को कहा है।

कानून-व्यवस्था

जिले में बड़ी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले इस घटना के कारण माहौल बिगड़ने की आशंका के कारण जिले में बड़ी मात्रा में पुुलिस बल तैनात किया गया है। चुनाव के कारण राज्य में अर्धसैनिक बल पहले से ही तैनात हैं। इन्हें पटियाला भेजा जा रहा है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295A जैसी सख्त धाराएं लगाई गई हैं। 295A धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करने के मामले में लगाई जाती है।

प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा- पंजाब को अस्थिर करने की कोशिश

राजनीति नेताओं ने भी घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार पंजाब के सामाजिक सद्भाव को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इन तत्वों के द्वेषपूर्ण मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी इसे पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ट्विटर पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने बेअदबी की घटनाओं को बताया पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश

तनाव

पंजाब में बेअदबी को लेकर पहले से ही तनाव

बता दें कि ये घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब पंजाब में बेअदबी के मामलों को लेकर पहले से ही तनाव बना हुआ है। दिसंबर में अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में पवित्र प्रतीकों की बेअदबी करने की कोशिश करने वाले शख्स की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस घटना के चंद घंटों बाद कपूरथला में सिखों के धार्मिक झंडे निशान साहिब का अपमान करने के आरोप में एक शख्स की लिंचिंग कर दी गई।