प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ छात्र कर सकते हैं ये पार्ट टाइम नौकरी
भारत में अधिकांश युवा 12वीं के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगते हैं। किसी परीक्षा की तैयारी करना एक लंबी प्रक्रिया है और परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को सालों-साल कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इस दौरान उम्मीदवारों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। परीक्षा की तैयारी के साथ फुल टाइम (पूर्णकालिक) नौकरी करना मुश्किल है। ऐसे में उम्मीदवार पार्ट टाइम (अंशकालिक) नौकरी के विकल्प देख सकते हैं।
कोचिंग पढ़ाएं
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाने वाली नौकरी कोचिंग में पढ़ाने की है। इसमें उम्मीदवारों को 2 से 3 घंटे का समय देना होता है और पैसे भी अच्छे मिलते हैं। उम्मीदवार ऐसे विषयों को पढ़ाएं, जो उनके परीक्षा पाठ्यक्रम से मिलते-जुलते हैं। उम्मीदवार चाहें तो कक्षा 12 तक के छात्रों को होम ट्यूशन दे सकते हैं। इससे बुनियादी अवधारणाएं मजबूत होंगी और पढ़ाने में तनाव भी नहीं होगा।
कंटेंट राइटिंग
आज के समय में कंटेंट राइटिंग का क्षेत्र उभर कर सामने आया है। आप किसी भी कोचिंग संस्था के साथ जुड़ कर कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित शिक्षण सामग्री जैसे नोट्स और मॉक टेस्ट की उत्तर कुंजी बना सकते हैं। अगर आप पहले परीक्षा के किसी चरण को पास कर चुके हैं तो उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के साथ-साथ सैंपल उत्तर लिखने का काम भी कर सकते हैं।
भाषा शिक्षण
अगर आप हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भाषाओं के जानकार हैं तो भाषा शिक्षक के रूप में काम कर सकते हैं। आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ा सकते हैं। अगर आपकी किन्हीं 2 भाषाओं पर पकड़ अच्छी है तो ट्रांसलेटर के रूप में भी काम कर सकते हैं। छोटी ट्रांसलेशन रिपोर्ट कम समय में बनकर तैयारी हो जाती है और इनके पैसे भी अच्छे मिलते हैं।
डाटा एंट्री
अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप 3 से 4 घंटे के लिए डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं। ये अच्छा वेतन देने वाली पार्ट टाइम नौकरी है। इस काम के लिए आपको किसी विशिष्ट कौशल की आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवारों को केवल कंप्यूटर का अच्छी तरीके से उपयोग करना और टाइपिंग करना आना चाहिए। डाटा एंट्री के काम में वर्क फ्राम होम विकल्प भी उपलब्ध होते हैं। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
यूट्यूब चैनल शुरू करें
छात्र अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं। इस पर पढ़ाई से संबंधित वीडियो डालें। इस काम में सीमित समय दें और शुरुआत से कमाई की उम्मीद न करें। अगर आप उपयोगी अध्ययन सामग्री अपलोड करेंगे तो धीरे-धीरे चैनल पर व्यूज बढ़ेंगे और कमाई होने लगेगी। आज के समय में कई छात्र यूट्यूब पर 'स्टडी विथ मी' लाइव वीडियो चलाते हैं। इसके जरिए वे पढ़ाई करने के साथ-साथ कमाई भी कर रहे हैं।