Page Loader
RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- ब्रिटिश काल से पहले भारत की 70 प्रतिशत आबादी थी शिक्षित
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि ब्रिटिश काल से पहले भारत में साक्षरता दर 70 प्रतिशत थी

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- ब्रिटिश काल से पहले भारत की 70 प्रतिशत आबादी थी शिक्षित

लेखन गजेंद्र
Mar 06, 2023
12:03 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि भारत में अंग्रेजों के आने से पहले 70 प्रतिशत आबादी शिक्षित थी और इतनी बेरोजगारी नहीं थी, जबकि इंग्लैंड में 17 प्रतिशत लोग ही शिक्षित थे। भागवत हरियाणा में इंद्री-करनाल रोड पर एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने अपने शिक्षा मॉडल को भारत में लागू किया और यहां के मॉडल को अपने यहां लागू किया।

बयान

शिक्षा और चिकित्सा सस्ती दरों पर उपलब्ध कराना जरूरी- भागवत

भागवत ने कहा कि अंग्रेजों द्वारा भारत और इंग्लैंड के शिक्षा मॉडल को बदलने से भारत में साक्षरता 17 प्रतिशत रह गई और इंग्लैंड में 70 प्रतिशत हो गई। उन्होंने कहा कि आज चिकित्सा और शिक्षा भारत की सबसे बड़ी जरूरत है क्योंकि ये दोनों चीजें काफी महंगी होती जा रही हैं और आम आदमी को दोनों सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज को मजबूत करके ही देश में अच्छी चीजें हो सकती हैं।

ट्विटर पोस्ट

सुने मोहन भागवत का बयान