Page Loader
उत्तर प्रदेश: रायबरेली के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से उठवाई गईं ईंटें, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्कूल में बच्चों से उठवाई गई ईंट (सांकेतिक तस्वीर: pixels)

उत्तर प्रदेश: रायबरेली के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से उठवाई गईं ईंटें, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Feb 10, 2023
03:04 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से काम करवाने का वीडियो सामने आया है। इसमें बच्चे स्कूल में ईंट उठाते नजर आ रहे हैं। वीडियो रायबरेली के शाह गौरा प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो को एक स्वतंत्र पत्रकार ने ट्वीट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि विद्यालय में किसी कार्यक्रम के लिए टेंट लगा है और स्कूल ड्रेस में बच्चे ईंट उठाकर एक जगह से दूसरी जगह रख रहे हैं।

असंवेदना

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे वीडियो

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति पर पहले भी काफी वीडियो सामने आ चुके हैं। कई वीडियो में मिड डे मील पर सवाल उठाए गए हैं तो कई में शिक्षकों की कमी पर। रायबरेली के इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में चर्चा शुरू हो गई है। वीडियो पर कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है। एक ने लिखा कि इसकी जांच होनी चाहिए।

ट्विटर पोस्ट

रायबरेली के स्कूल का वीडियो वायरल