
उत्तर प्रदेश: रायबरेली के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से उठवाई गईं ईंटें, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से काम करवाने का वीडियो सामने आया है। इसमें बच्चे स्कूल में ईंट उठाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो रायबरेली के शाह गौरा प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो को एक स्वतंत्र पत्रकार ने ट्वीट किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि विद्यालय में किसी कार्यक्रम के लिए टेंट लगा है और स्कूल ड्रेस में बच्चे ईंट उठाकर एक जगह से दूसरी जगह रख रहे हैं।
असंवेदना
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे वीडियो
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति पर पहले भी काफी वीडियो सामने आ चुके हैं। कई वीडियो में मिड डे मील पर सवाल उठाए गए हैं तो कई में शिक्षकों की कमी पर।
रायबरेली के इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में चर्चा शुरू हो गई है।
वीडियो पर कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है। एक ने लिखा कि इसकी जांच होनी चाहिए।
ट्विटर पोस्ट
रायबरेली के स्कूल का वीडियो वायरल
रायबरेली में नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़
— Priya singh (@priyarajputlive) February 10, 2023
विद्यालय प्रशासन कॉपी किताबों की जगह ईंट उठवा रहा,शाह गौरा प्राथमिक विद्यालय का वीडियो वायरल pic.twitter.com/591ItreyuS