Page Loader
अमेरिका: भारतीय मूल की नताशा जॉन्स हॉपकिंस सेंटर की सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में शामिल
भारतीय अमेरिकी मूल की नताशा पेरियानयागम सबसे प्रतिभाशाली छात्रा (तस्वीर: ट्विटर/@TiceNews)

अमेरिका: भारतीय मूल की नताशा जॉन्स हॉपकिंस सेंटर की सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में शामिल

लेखन गजेंद्र
Feb 07, 2023
01:02 pm

क्या है खबर?

भारतीय-अमेरिकी मूल की छात्रा नताशा पेरियानयागम को अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (CTY) की ओर से लगातार दूसरी बार दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में शामिल किया गया है। यह सूची 76 देशों के 15,000 छात्रों की ग्रेड स्तर परीक्षा के नतीजों के बाद जारी की गई है। 13 वर्षीय पेरियानयागम न्यू जर्सी में फ्लोरेंस एम गौडिनीर मिडिल स्कूल की छात्रा हैं। पेरियानयागम के माता-पिता दोनों चेन्नई से हैं।

प्रतिभा

नताशा को पसंद है उपन्यास पढ़ना और डूडलिंग

नताशा पेरियानयागम के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को खाली समय में डूडलिंग करना और जेआरआर टोल्किन के उपन्यास पढ़ना बेहद पसंद है। नताशा ने 2021 में भी CTY की परीक्षा दी थी। उस समय नताशा 5वीं ग्रेड में थीं। नताशा ने अपने नवीनतम प्रयास में सभी उम्मीदवारों के बीच उच्चतम ग्रेड प्राप्त किया है। बता दें कि CTY ने दुनिया के उन्नत छात्रों की पहचान करने के लिए ग्रेड स्तर से ऊपर की परीक्षा आयोजित की थी।