हरियाणा D.El.Ed का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने D.El.Ed मार्च 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। जो छात्र अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे जुलाई सत्र में री-अपीयर परीक्षा दे सकते हैं। मार्च सत्र की परीक्षा में कई छात्र शामिल हुए थे, वे अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें परिणाम
परिणाम देखने के लिए सबसे पहले बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होमपेज पर हरियाणा D.El.Ed मार्च परिणाम 2023 की लिंक पर क्लिक करें। यहां लॉग इन पेज खुलेगा। जहां उम्मीदवारों को अपना प्रवेश वर्ष और रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। उम्मीदवार परिणाम को चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल कर जरूर रखें। कई भर्ती परीक्षाओं में D.El.Ed उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट मांगा जाता है।
जुलाई सत्र के लिए 9 मई से करें आवेदन
जो उम्मीदवार जुलाई 2023 D.El.Ed परीक्षा में शामिल होने चाहते हैं वे 9 मई से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 23 मई तक चलेगी। उम्मीदवार 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 24 मई से 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 मई से 6 जून और 1,000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 7 जून से 13 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
दोबारा परीक्षा देने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
D.El.Ed जुलाई 2023 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 800 रुपये देना होगा। एक से अधिक विषयों में री-अपीयर परीक्षा के लिए 200 रुपये प्रति अतिरिक्त विषय का भुगतान करना होगा, अधिकतम परीक्षा शुल्क 2,000 रुपये है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 10वीं-12वीं की मार्कशीट, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी।
D.El.Ed पास करने के फायदे
ये एक डिप्लोमा कोर्स है। ये कोर्स शिक्षक बनने के लिए किया जाता है। ये कोर्स 2 साल का होता है, इसे पूरा करने के बाद उम्मीदवार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में प्राइमरी शिक्षक के रूप में पढ़ा सकते हैं। हरियाणा D.El.Ed कोर्स में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट निकाली जाती है, फिर काउंसलिंग के बाद प्रवेश दिया जाता है।