Page Loader
मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स के 2,877 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन
मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स के 2,877 पदों पर भर्ती (तस्वीरः फ्रीपिक)

मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स के 2,877 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन

लेखन राशि
Jun 06, 2023
02:13 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्टाफ नर्स के 2,877 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसमें 2,589 पदों पर महिलाओं और 288 पदों पर पुरुषों की नियुक्ति होगी। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 13 जून से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 4 जुलाई है।

पद विवरण

पदों का विवरण

महिला स्टाफ नर्स के 2,589 पदों में से 700 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) के लिए 414 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 518 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 699 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 258 पद हैं। पुरुष स्टाफ नर्स के 288 पदों में से सामान्य वर्ग के 79 पद, EWS के 28 पद, OBC के 78 पद, SC के 46 पद और ST के 57 पद हैं।

योग्यता

कौन कर सकता है आवेदन?

स्टाफ नर्स पुरुष के लिए केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी के साथ 12वीं, नर्सिंग में BSc और मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैध पंजीकरण सर्टिफिकेट होना जरूरी है। स्टाफ नर्स महिला के लिए केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी के साथ 12वीं पास होने के साथ-साथ नर्सिंग या जनरल नर्सिंग में BSc और ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान (सीनियर मिडवाईफरी) में प्रशिक्षित होना जरूरी है। महिला स्टाफ नर्स के लिए भी नर्सेज पंजीकरण सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

जानकारी

क्या है आयु सीमा?

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 43 साल निर्धारित की गई है। SC, ST, OBC, दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 से की जाएगी।

चयन

क्या है चयन प्रक्रिया, कितना मिलेगा वेतन?

ये भर्ती संविदा के आधार पर होगी। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के चरण से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। कोरोना में अस्थायी या आकस्मिक रूप से कार्य करने वाले संविदा नर्स स्टाफ, जिसने न्यूनतम 89 दिन कार्य किया हो, उसे भर्ती प्रक्रिया में 10 प्रतिशत अधिभार (वैटेज) अंक दिए जाएंगे। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 20,000 रुपये वेतन दिया जाएगा।

आवेदन

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर सूचना लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मध्य प्रदेश एनएचएम स्टाफ नर्स रिक्रूटमेंट 2023 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा। इसमें सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज कर पंजीकरण करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और सब्मिट करें। इन पदों पर आवेदन के लिए सभी उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।