Page Loader
NEET 2020: जारी हुआ शेड्यूल, जानें कब होगी परीक्षा और कब से होंगे आवेदन

NEET 2020: जारी हुआ शेड्यूल, जानें कब होगी परीक्षा और कब से होंगे आवेदन

Aug 26, 2019
02:57 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी 12वीं के बाद MBBS करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020 के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। NEET के जरिए 12वीं करने के बाद छात्र देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। NEET परीक्षा हर साल आयोजित कराई जाती है। नेशनल र्टेंस्टग एजेंसी (NTA) NEET का आयोजन करती है। आइए जानें कब होगी परीक्षा और कब से होंगे आवेदन।

तिथियां

03 मई को होगी परीक्षा

NEET 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है। NTA 03 मई, 2020 को NEET 2020 परीक्षा का आयोजन करेगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 27 मार्च, 2020 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा का रिजल्ट 04 जून, 2020 को घोषित कर दिया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन भी कर पाएंगे और अपना रिजल्ट भी देख पाएंगे।

परीक्षा का मोड

इस बार भी ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा

ये दूसरी बार होगा जब NTA NEET का आयोजन करेगी। पिछली बार भी NEET का आयोजन NTA ने ही किया था। इसके साथ ही पिछली बार की तरह इस साल भी NEET ऑफलाइन मोड यानी कि पेपर-पेन नोड में आयोजित की जाएगी। NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं में यही एक परीक्षा है, जो ऑफलाइन मोड में होती है। AIIMS और JIPMER को छोड़कर सभी टॉप मेडिकल कॉलेज में इस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा का पैटर्न?

परीक्षा में तीन विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से प्रश्न आते हैं और ये तीन सेक्शन परीक्षा में शामिल होते हैं। परीक्षा में 720 नंबर के 180 प्रश्न होंगे। बायोलॉजी से 90 और केमिस्ट्री व फिजिक्स से 45-45 प्रश्न होंगे। परीक्षा के लिए पूरे तीन घंटे का समय दिया जाएगा। NEET 2020 परीक्षा की तैयारी के लिए आप 11वीं और 12वीं की NCERT की किताबों से पढ़ाई कर सकते हैं। परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी।

जानकारी

इतनी भाषाओं में होगी परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NEET 2020 परीक्षा पूरी 11 भाषाओं में आयोजित कराई जाएगी। जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दु, आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड, मराठी, उड़िया, तमिल और तेलगू शामिल है। NEET में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवार को अच्छी तैयारी करनी होगी।