LOADING...
15 अगस्त के दिन स्पीच देने के लिए इन टिप्स का करें उपयोग

15 अगस्त के दिन स्पीच देने के लिए इन टिप्स का करें उपयोग

Aug 14, 2019
03:56 pm

क्या है खबर?

कल यानी कि 15 अगस्त को पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी स्कूलों, सरकारी ऑफिस आदि जगहों पर तिरंगा फैराया जाता है। इसके साथ-साथ सभी स्कूलों, कॉलेजों आदि जगह पर प्रोग्राम भी होते हैं। स्कूल के छात्र कई तरह के प्रतियोगिता जैसे निबंध, स्पीच (भाषण) आदि में भाग लेते हैं। वहीं स्कूल के शिक्षकों को भी भाषण देने होते हैं। आज के इस लेख में हमने स्पीच कैसे दें, ये बताया है।

#1

लोंगो को उनके कर्तव्य के बारे में बताएं

जब हम स्वतंत्रता की बात कर रहें हैं, तो हमें वहां कर्तव्यों के बारे में भी बात करनी होगी। आप अपनी स्पीच में लोगों को ये जरुर बताएं कि देश के प्रति उनके क्या कर्तव्य हैं। कई लोग अकसर गैर जिम्मेदाराना हरकतें करते हैं और देश के प्रति अपनी जिम्मदेरियों को नहीं निभाते हैं। आपको अपने भाषण में ट्रैफिक रूल फॉलो करना, गंदगी न फैलाना, दूसरों की मदद करना आदि के बारे में बोल सकते हैं।

#2

देश में हाल ही में हुए अच्छे कार्यनामों के बारे में बताएं

जब कोई शिक्षक भाषण देता है, तो उसे हमेशा याद रखना चाहिए कि उनकी स्पीच से छात्रों को क्या सीखने को मिल रहा है। शिक्षकों को अपने भाषण में छात्रों को चंद्रयान 2 लॉन्च, विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी आदि के बारे में बताना चाहिए। इससे उनकी जनरल नॉलेज तो बढ़ेगी ही और उसके साथ-साथ उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। इन्हीं बातों से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता और प्रेरणा मिलती है।

जानकारी

महिला सुरक्षा के बारे में बात करें

बता दें कि इस साल 15 अगस्त वाले दिन ही रक्षाबंधन भी है, इसलिए आप अपने भाषण में महिलाओं की सुरक्षा, महिलाओं की पढ़ाई आदि के बारे में बात करे सकते हैं। इससे आपकी स्पीच में एक अलग और अच्छा प्वाइंट होगा।

#5

इतिहास के बारे में बात करना न भूलें

आप अपनी स्पीच में इतिहास की बात जरुर करें। जितना छात्रों के लिए आज की घटनाओं के बारे में जानना जरुरी है, उतना ही छात्रों के लिए इतिहास के बारे में जानना भी जरुरी है। आपको स्वतंत्रता दिवस के दिन स्वतंत्रता सैैनानी के बारे में लोगों को बताना चाहिए। उनहोंने कैसे हमारे देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए इसके बारे में बताना चाहिए। इन सभी से आपकी स्पीच सुनने में लोगों को पंसद आती है।