IIT से की B.Tech-M.Tech, अब ग्रुप-डी की नौकरी में कर रहा रेलवे ट्रैक पर काम
आज के ज्यादातर युवा एक सरकारी नौकरी ही करना चाहते हैं। आप सोच रहे होंगे कि हम ये क्यों बोल रहे हैं। ये खबर पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे। एक IITian ने धनबाद रेलवे डिवीजन में ग्रुप-डी की नौकरी ज्वाइन की है। अब एक IITian ट्रैकमैन के रूप में रेलवे ट्रैक पर काम करता है। इसे सरकारी नौकरी की कमी समझें या बढ़ती बेरोजगारी, लेकिन इससे पता चलता है कि सरकारी नौकरी के लिए युवा कितने इच्छुक हैं।
IIT-B से की B.Tech और M.Tech
IIT मुंबई से B.Tech और M.Tech करने वाले श्रवण कुमार अब ट्रैकमैन का काम करते हैं। HT की एक खबर के अनुसार IIT मुंबई से B.Tech और M.Tech की डिग्री हासिल करने वाले श्रवण कुमार ने कहा कि रेलवे में नौकरी करने का मुख्य कारण नौकरी की सुरक्षा थी। उन्हें पब्लिक वर्क इंस्पेक्टर (PWI) तेलो के तहत चंद्रपुरा में तैनात किया गया है और वे चंद्रपुरा और तेलो खंड के बीच ट्रैक के रखरखाव का काम देखते हैं।
शुरूआत से ही करना चाहते थे सरकारी नौकरी
धनबाद रेल डिवीजन के सीनियर अधिकारियों को श्रवण की ज्वाइनिंग पर आश्चर्य हुआ। उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि एक उच्च योग्यता वाला व्यक्ति कभी ग्रुप-डी पद पर शामिल होगा। श्रवण ने JEE 2010 में अपनी कैटेगरी (CML) में 1,570 रैंक हासिल की थी। इसके बाद पटना के निवासी श्रवण ने इंट्रीग्रेटेड डुअल डिग्री में IIT मुंबई में प्रवेश लिया और 2015 में मेट्रोलॉजी और मैटेरियल साइंस में डिग्री प्राप्त की। वे शुरूआत से ही सरकारी नौकरी करना चाहते थे।
कोई भी नौकरी छोटी या बड़ी नहीं होती- श्रवण
श्रवण के अनुसार कोई नौकरी छोटी या बड़ी नहीं होती, जीवन में मिल रहे अवसर को छोड़ना नहीं चाहिए। उन्होंने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रही कंपनियां नॉन कोर सेक्टर में जॉब दे रहीं थी और उन्हें कोर सेक्टर में जॉब करनी थी।
कई दोस्त कर रहे हैं प्राइवेट नौकरी
कुमार को भरोसा है कि वे भविष्य में सरकारी क्षेत्र में अधिकारी बनेगें। उनके कई IITian दोस्त प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं, लेकिन वे प्राइवेट नौकरी नहीं करना चाहते थे। रेलवे ने पिछले साल बड़े स्तर पर ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती की थी। जिसके लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए थे। इसके लिए उम्मीदवार को पहले CBT में शामिल होना था। CBT में पास होने वाले उम्मीदवारों को PET में शामिल होना था।
RRB NTPC की भी दी थी परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रवण ने RRB NTPC की परीक्षा भी दी थी। उन्होंने 30 जुलाई, 2019 को नौकरी ज्वाइन की। वे भविष्य में अवसर पद के लिए प्रयास करेंगे। उनके बड़े भाई रंजीत पटना में NTPC में नौकरी करते हैं।