मुंबई में आज से खुले पहली से सातवीं कक्षा तक के स्कूल, जानें क्या हैं गाइडलाइंस
देश और दुनिया में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच मुंबई में कक्षा एक से सातवीं तक के स्कूल आज यानि 15 दिसंबर से खुल गए हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने मंगलवार को मुंबई के इन स्कूलों को बुधवार से शुरू करने का निर्देश जारी किया था। बच्चों को स्कूल भेजने या न भेजने का अधिकार अभिभावकों को दिया गया है।
मुंबई में 20 माह बाद खुले स्कूल
बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण महाराष्ट्र में मार्च, 2020 से ही स्कूल बंद थे। अब 20 महीने बाद मुंबई में पहली से सातवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए हैं। इसके पहले महाराष्ट्र में 4 अक्टूबर, 2021 से आठवीं से 12वीं कक्षा तक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हुईं। 1 दिसंबर, 2021 से ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा एक से चौथी तक और शहर में पहली से सातवीं कक्षा तक ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गई।
पुणे में 16 दिसंबर से शुरू होंगे कक्षा एक से सात तक के स्कूल
पुणे में कक्षा एक से सात तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं 16 दिसंबर, 2021 से फिर से शुरू होंगी। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहो ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
स्कूलों में जमा कराई जाएगी स्टाफ की RT-PCR रिपोर्ट
BMC के शिक्षा अधिकारी राजू तडवी के मुताबिक, "विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने से पहले सफाई की जा चुकी है। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए स्कूल प्रशासन को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया गया है। शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए टीके की दोनों खुराक लेना अनिवार्य है। स्कूलों में प्रवेश से पहले स्टाफ की RT-PCR रिपोर्ट जमा करवाई गई। स्कूलों में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।"
दिल्ली में भी जल्द शुरू हो सकती हैं कक्षाएं
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भेजकर कक्षा 6 और इससे ऊपर की कक्षाओं को जल्द शुरू करने की मांग की है। प्राइमरी कक्षाओं को 20 दिसंबर से शुरू करने की मांग की गई है। बता दें कि शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को सरकार ने कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) को भेज दिया है। अब वहां से निर्देश मिलने के बाद ही स्कूलों को खोला जाएगा।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 28 और भारत में 63 मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,984 नए मामले सामने आए और 247 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। महाराष्ट्र ने मंगलवार को ओमिक्रॉन के आठ और मामले दर्ज किए हैं। इनमें से सात मामले मुंबई से और एक महानगर के बाहरी इलाके वसई विरार से सामने आया है। इससे महाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के 28 और भारत में 63 मामले हो गए हैं।