बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के लिए सलमान खान हर महीने दे रहे 8.25 लाख रुपये किराया
अभिनेता सलमान खान फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वह हाइप्रोफाइल लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। यह बात तो लगभग सभी को पता है कि सलमान अब भी परिवार के किराये के घर में रहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के लिए प्रति महीना 8.25 लाख रुपये किराया दे रहे हैं। हाल में अभिनेता ने अपने इस अपार्टमेंट के लिए रेंट एग्रीमेंट का रिन्यूवल किया है।
17वें और 18वें फ्लोर पर स्थित है यह डुप्लेक्स
सलमान अपने परिवार के साथ बांद्रा के लोकप्रिय गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने अपने बांद्रा वाले घर के पास एक डुप्लेक्स के लिए रेंट एग्रीमेंट फाइनल किया है। इसके लिए वह प्रतिमाह 8.25 लाख रुपये का भुगतान करेंगे। सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बांद्रा के मकबा हाइट्स के 17वें और 18वें फ्लोर पर स्थित एक डुप्लेक्स के लिए यह रेंट एग्रीमेंट फाइनल किया है।
11 महीने के लिए सलमान ने किया एग्रीमेंट
सलमान की इस प्रॉपर्टी के मालिक बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी हैं। यह अपार्टमेंट 2,265 वर्ग फीट में फैला है, जिसे उन्होंने 11 महीने के लिए किराए पर लिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह डुप्लेक्स सलमान की फर्म के लिए काम करने वाले लेखक के पैड के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। जिस बंगले के लिए सलमान ने एंग्रीमेंट की है, वह मुंबई के रिहायशी इलाके में स्थिति है। बांद्रा में ही कई हस्तियों के घर भी हैं।
हाल में इन कलाकारों ने खरीदा घर
रियल एस्टेट में निवेश करना बॉलीवुड कलाकारों को पसंद है। हाल में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने SBI को अपनी प्रॉपर्टी किराए पर दी थी, जिसके लिए उन्हें 19 लाख रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके अलावा हाल में अर्जुन कपूर ने मुंबई में 20 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा था। सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के बांद्रा में 4 बीएचके फ्लैट खरीदा था। पिछले साल अक्टूबर में ऋतिक रोशन ने भी जुहू में फ्लैट खरीदा था।
ये हैं सलमान की आने वाली फिल्में
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में आखिरी बार सलमान नजर आए हैं। इसमें उनके साथ दिशा पटानी दिखी हैं। वह 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक में भी नजर आ सकते हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।