
अभिनेत्री पूजा बेदी और उनके मंगेतर हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
क्या है खबर?
देश अभी कोरोना वायरस की महामारी का सामना कर रहा है। भले ही कोरोना की दूसरी लहर कम हो गई हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। आए दिन हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि चर्चित अभिनेत्री पूजा बेदी और उनके मंगेतर मानेक कॉन्ट्रैक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
पूजा ने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है।
जानकारी
पूजा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताई आपबीती
पूजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें लगा कि एलर्जी है, जिससे खांसी हुई।
बुखार से पीड़ित होने के बाद उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट कराने का निर्णय लिया।
उन्होंने बताया कि उनके मंगेतर मानेक और उनके घर में काम करने वाले हाउस मेड भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस पूजा की सलामती की दुआएं कर रहे हैं।
वैक्सीनेशन
पूजा ने क्यों नहीं ली कोरोना वैक्सीन?
पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'आखिरकार मुझे कोरोना संक्रमण हो गया। मैंने कोरोना वैक्सीन न लगवाने का फैसला किया। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरी नैचुरल इम्युनिटी, वैकल्पिक उपचार और वेलनेस प्रैक्टिस मुझे ठीक होने में मदद करे, और यह मेरा निजी फैसला है। आप वही करें, जो आपको सही लगे। सावधान रहें, पैनिक क्रिएट न करें।'
उन्होंने कहा कि वह सभी प्रकार के एहतियातों का पालन कर रही हैं।
बयान
संक्रमण से उबरने के लिए क्या-क्या कर रहीं पूजा?
पूजा ने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण से उबरने के लिए वह क्या-क्या कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि वह गन्ने का जूस, काढ़ा, ताजे फल और स्टीम के लिए कार्बोल टैबलेट का सेवन कर रही हैं।
वह नमक के पानी से गरारे भी कर रही हैं। उन्होंने लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने की नसीहत भी दी है।
बता दें कि पूजा ने इस साल जनवरी में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति अपनी आपत्ति जताई थी।
जानकारी
'जो जीता वही सिकंदर' से पूजा को मिली पहचान
पूजा बेदी का जन्म 11 मई, 1970 को मुंबई में हुआ था। वह अभिनेता कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की बेटी हैं। उन्होंने 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' में भी भाग लिया है। फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से पूजा को पहचान मिली थी।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना वायरस के क्या हैं हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13,596 नए मामले सामने आए और 166 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 1,89,694 रह गई है।
सरकार ने चेतावनी जारी की है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को दिसंबर तक विशेष सावधानी बरतनी होगी।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 1,715 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 29 मरीजों की मौत हुई।