यहां निकली 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक वालों के लिए भर्ती, जल्द करें आवेदन
कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC), तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB), भारतीय सेना और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छा मौका है। अगर आप इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगे गए प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं। भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
12वीं वालों के लिए यहां निकली भर्ती
कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने कनिष्ठ सहायक/द्वितीय श्रेणी सहायक के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 01 जून, 2020 कर दिया गया है। इन पदों के लिए 12वीं पास और ITI डिप्लोमा प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट इन पदों के लिए करें आवेदन
तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) ने वरिष्ठ सहायक अभियंता, टाइपिस्ट, सहायक और वैज्ञानिक के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
भारतीय सेना में निकली भर्ती
भारतीय सेना ने सोल्जर जनरल ड्यूटी/सोल्जर टेक्निकल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2020 है। भर्ती रैली का आयोजन 26-30 जून, 2020 के बीच किया जाएगा। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने योग्य हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
मध्य प्रदेश में इन पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया
लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर में रजिस्ट्रार, LDC, लाइब्रेरी क्लर्क और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई, 2020 है। इन पदों के लिए 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक वाले लोग आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।