Page Loader
मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व पार्षद ने परिवार समेत की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के विदिशा में भाजपा के पूर्व पार्षद ने परिवार समेत जहर खाकर जान दी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व पार्षद ने परिवार समेत की आत्महत्या

लेखन गजेंद्र
Jan 27, 2023
12:12 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के विदिशा में भाजपा के पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा ने अपनी पत्नी समेत दो बच्चों को जहर देकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले मिश्रा ने ट्विट कर अपने बेटे की बीमारी साझा की थी। पुलिस के मुताबिक, परिवार बच्चों की बीमारी से परेशान था। मरने वालों में संजीव मिश्रा (45) के अलावा उनकी पत्नी नीलम (42) और उनके बच्चे अनमोल (13) और सार्थक (7) शामिल हैं। वह सिविल लाइंस क्षेत्र में रहते थे।

घटना

ट्विट में मिश्रा ने लिखा- भगवान दुश्मन के बच्चे को ऐसी बीमारी से बचाए

संजीव मिश्रा ने जान देने से पहले ट्विट किया, 'भगवान दुश्मन के बच्चों को भी ऐसी बीमारी से बचाए। मैं बच्चे को बचा पाने में असमर्थ हूं। मैं अब और जीना नहीं चाहता।' पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें लिखा है कि संजीव के बेटे आनुवांशिक बीमारी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित है और वह उसे बचा पाने में असमर्थ थे। उन्होंने फेसबुक पर भी एक भावुक पोस्ट लिखा था।

जानकारी

यहां से लें सहायता 

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।