IBPS SO Mains Exam: परीक्षा के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान, करेंगे अच्छा स्कोर
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) 30 जनवरी, 2020 को स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) मेन्स परीक्षा आयोजित करने वाला है। अगर आपने भी प्री परीक्षा पास की है तो आपको SO पद पर भर्ती होने के लिए मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा। अब परीक्षा के लिए आपके पास बहुत कम समय रह गया है। परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको कई बातों पर ध्यान देना होगा। इस लेख से परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जानें।
एडमिट कार्ड के साथ-साथ इन चीजों को ले जाना नहीं भूलें
एडमिट कार्ड के बिना किसा भी उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में लगी हुई जैसी पासपोर्ट साइज की फोटो और फोटो आईडी कार्ड ले जाना होगा। इन दस्तावेजों के बिना उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। साथ ही उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जरुरी बातें पढ़नी चाहिए।
किसी भी नए टॉपिक को नहीं पढ़ें
परीक्षा के लिए अब काफी कम समय रह गया है, इसलिए उम्मीदवारों को इस समय कोई नया टॉपिक नहीं पढ़ना चाहिए। नया टॉपिक पढ़ने से आपको कन्फ्यूजन हो सकता है और आप पहले पढ़े हुए टॉपिक्स भूल सकते हैं। इसलिए पढ़ी हुई चीजों का ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करने की कोशिश करें और नए टॉपिक को नहीं पढ़ें। इसके साथ ही अपने कमजोर क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दें।
मॉक टेस्ट दें
ये समय रिवीजन के लिए बहुत जरुरी है। उम्मीदवारों को रिवीजन पर अधिक ध्यान देना चाहिए। उन्हें रिवीजन के लिए मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए। इससे उन्हें परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार आदि का पता चलेगा।
परीक्षा के दौरान समय मैनेजमेंट का ऐसे रखें ध्यान
उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान समय मैनेजमेंट का ध्यान रखना होगा। परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी स्पीड अच्छी करनी होगी। परीक्षा में पहले सरल सेक्शन को हल करें। उसके बाद कठिन प्रश्नों या सेक्शन को हल करें। वहीं एक प्रश्न पर ज्यादा समय न दें। अगर आपसे कोई प्रश्न हल नहीं हो रहा है तो पहल जो आपको आता है उसका आंसर दें। उसके बाद उस प्रश्न को हल करें। इससे समय बर्बाद नहीं होगा।
पूरी नींद लें और तनाव से दूर रहें
परीक्षा से पहले तनाव होना आम बात है, लेकिन अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को तनाव से दूर रहना होगा। उम्मीदवारों को पूरी नींद लेनी चाहिए, अच्छा खाना खाना चाहिए और ब्रैक लेकर पढ़ना चाहिए। इससे तनाव भी दूर होगा और फ्रेश महसूस करेंगे।