लॉकडाउन में भी इस यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिला 50 लाख रुपये से ज्यादा का पैकेज
कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। अब लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। यहां तक कि छात्रों की परीक्षाएं भी आयोजित नहीं हो पाई हैं, लेकिन इसी बीच जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU) के छात्रों को प्लेसमेंट मिला है। जी हां, इस यूनिवर्सिटी के छात्रों को प्सेलमेंट में अच्छे ऑफर मिल रहे हैं। आइए जानें कितने छात्रों का हुआ प्लेसमेंट।
85 फर्मों ने ऑफर की जॉब
यूनिवर्सिटी के अधिकारी के अनुसार भारतीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कम से कम 85 फर्मों ने छात्रों को जॉब ऑफर की है। इतनी ही नहीं, लॉकडाउन से इस यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। अधिकारी के अनुसार, प्लेसमेंट में प्रति वर्ष 58 लाख रुपये का अधिकतम पैकेज का ऑफर दिया जाता है। पिछले वर्ष की बात करें तो पिछले वर्ष 42 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर किया गया था।
कुल चार छात्रों को मिला 50 लाख रुपये से ऊपर का ऑफर
यूनिवर्सिटी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि 58 लाख रुपये का ऑफर किस कोर्स के छात्र को दिया गया है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने जानकारी दी कि चार छात्रों को 50 लाख रुपये से भी अधिक पैकेज वाली नौकरी ऑफर की गई है। बता दें कि इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले कुल 770 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। इस प्रकार इस साल कुल 80 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है।
इन कंपनियों ने ऑफर की नौकरी
इस साल यूनिवर्सिटी में कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, कोका कोला, सिप्ला, एयरबस, CESC लिमिटेड, मर्सिडीज बेंज, सिटी बैंक, ADB, सीमेंस और HSBC जैसे बड़ी कंपनियों ने नौकरी ऑफर की है। अधिकारी के अनुसार चार बड़ी फर्मों ने पहले ही छात्रों का इंटरव्यू करा लिया था। जहां एक तरफ लॉकडाउन के दौरान छात्रों की पढ़ाई रुकी हुई है, वहीं इस यूनिवर्सिटी ने प्लसमेंट के जरिए छात्रों को नौकरी ऑफर की है।
विभिन्न पाठ्यक्रमों में देती है प्रवेश
जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU) कोलकाता पश्चिम बंगाल में स्थित है। इसे सन 1955 में एक पूर्ण विकसित यूनिवर्सिटी में अपग्रेड कर दिया गया था। यह यूनिवर्सिटी विभिन्न अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम और रिसर्च पाठ्यक्रम ऑफर करती है। इसमें BPharma, BTech और BArch में प्रवेश WBJEE स्कोर के माध्यम से होता है। इसके साथ ही MCA, ME, MTech और MPharm में GATE/WB JECA/GPAT आदि के स्कोर के आधार पर होता है।