5 जनवरी से शुरू होगी SBI क्लर्क परीक्षा, कम समय में ऐसे करें तैयारी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीखें जारी कर दी हैं। परीक्षा 5, 6, 11 और 12 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा 100 अंक की होगी और पेपर हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। अब परीक्षा में बेहद कम समय शेष है। आइए जानते हैं कि उम्मीदवार कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण टॉपिकों पर ध्यान दें
रीजनिंग में ब्लड रिलेशंस, इनपुट-आउटपुट, कोडिंग-डिकोडिंग, सिलोगिज्म, पजल्स, सीटिंग अरेंजमेंट, डायरेक्शन टेस्ट महत्वपूर्ण विषय है। इनसे संबंधित बुनियादी अवधारणाएं स्पष्ट करें। गणित में औसत, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, लाभ और हानि, समय और कार्य, समय और दूरी, गति और दूरी, क्षेत्रमिति, ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज आदि क्षेत्रों पर विशेष रूप से फोकस करें। अंग्रेजी में पैरा जंबल, एरर स्पॉटिंग, सेंटेंस रीअरेंजमेंट, क्लोज टेस्ट, टेंस, डायरेक्ट-इनडायरेक्ट स्पीच, एक्टिव-पेसिव वॉइस से संबंधित अवधारणाओं को समझ लें।
मॉक टेस्ट हल करें
किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए मॉक टेस्ट बेहद मददगार होते हैं। इन्हें हल करने से परीक्षा का डर खत्म होता है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपनी कमजोरियों का भी पता चलता है। ऐसे में उम्मीदवार टाइमर लगाकर मॉक टेस्ट हल करें। जिस अनुभाग में कम नंबर आ रहे हैं, उनकी जानकारियों का बार-बार रिवीजन करें। मजबूत अनुभागों में छोटी-छोटी गलतियां करने से बचें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों का भी गहराई से विश्लेषण करें।
समय प्रबंधन मजबूत करें
कई बार अभ्यर्थी बहुत मेहनत के साथ सालभर पढ़ाई करते हैं, लेकिन परीक्षा वाले दिन पूरे सवालों को हल नहीं कर पाते। अब परीक्षा में कम समय शेष है, ऐसे में उम्मीदवारों का मुख्य ध्यान समय प्रबंधन करने पर होना चाहिए। आप प्रत्येक सवाल पर कितना समय खर्च करेंगे, इसके लिए उचित रणनीति बनाएं। कठिन सवालों पर ज्यादा उलझने से बचें। गणित के सवालों को जल्दी हल करने के लिए शॉर्टकट सीखें।
गणित के सूत्रों का रिवीजन करें
गणित, अंग्रेजी और रीजनिंग के अनुभाग में से गणित के सूत्रों को भूलने की संभावना ज्यादा होती है। ऐसे में उम्मीदवार गणित के सभी सूत्रों को अच्छी तरह रिवाइज करें। अगर आपको उत्तर हल करने के सभी सूत्र और तकनीकें याद होंगी तो आप काफी अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे। सूत्र याद करने के लिए फ्लैश कार्ड बनाएं और सवालों का बार-बार अभ्यास करें। अलग-अलग कठिनाई स्तर के सवाल हल करने पर सूत्र भूलने की समस्या नहीं होगी।
तनाव प्रबंधन करें
तनाव के कारण अधिकांश उम्मीदवारों का प्रदर्शन बिगड़ जाता है। ऐसे में तनाव प्रबंधन करें। लंबे अध्ययन सत्रों की अपेक्षा ब्रेक लेकर पढ़ाई करें। अपने आप को शांत रखने के लिए मेडिटेशन और योग करें। ज्यादा घबराहट होने पर ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें।