SBI ने 700 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी करने का अच्छा अवसर है।
SBI ने वेल्थ मैनेजमेंट, स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (कंप्यूटर) और स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (डाटा साइंटिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 20 सितंबर है।
इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होगी?
SBI में कुल 714 पदों पर भर्ती की जाएगी जिनकी पदवार संख्या आपको यहां नीचे बताई गई हैः
मैनेजर- 14 पद
डिप्टी मैनेजर- 17 पद
सिस्टम ऑफिसर- 3 पद
सेंट्रल ऑपरेशंस टीम- 2 पद
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर- 2 पद
रिलेशनशिप मैनेजर- 372 पद
निवेश अधिकारी- 52 पद
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर- 147 पद
क्षेत्रीय प्रमुख- 12 पद
ग्राहक संबंध कार्यकारी- 75 पद
असिस्टेंट मैनेजर- 13 पद
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव- 5 पद
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
मैनेजर, डिप्टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट स्पेशलिस्ट) और सिस्टम ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में BTech या MTech पास होना अनिवार्य है।
इसी तरह मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस, बिजनेस डेवलेपमेंट और प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस)) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का MBA या PGDM पास होना अनिवार्य है।
वहीं सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर और क्षेत्रीय प्रमुख के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पहले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इसकी जानकारी उम्मीदवार को ईमेल के माध्यम से या फिर SBI की वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।
इस भर्ती की परीक्षा की तारीख 8 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
वेतन
वेतन कितना मिलेगा?
नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड में चयनित होने होने वाले उम्मीदवारों का बेसिक वेतनमान 63,840 रुपये प्रतिमाह होगा। वहीं मैनेजमेंट ग्रेड 2 के पदों पर बेसिक वेतनमान 48,170 रुपये से 69,810 रुपये के बीच होगा।
इसके अलावा कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर ग्रेड 3 के उम्मीदवारों को 24 लाख से 27 लाख रुपये का वार्षिक वेतन मिलेगा। इसके साथ ही महंगाई भत्ता (DA) और हाउस रेंट अलाउंस (HRA) जैसे भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन करने के लिए सामान्य, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा, वहीं SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
वेल्थ मैनेजमेंट, स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (कंप्यूटर) और स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (डाटा साइंटिस्ट) की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SBI की तरफ से जारी किए गए अलग-अलग आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर 'Careers' के लिंक पर क्लिक करें।
अब 'RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS IN STATE BANK OF INDIA' के लिंक पर जाएं।
इसके बाद 'New Registration' के विकल्प पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और आवेदन के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
अब आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन सबमिट कर दें।