UGC NET: परीक्षा के दौरान कैसे करें समय प्रबंधन? काम आएंगे ये टिप्स
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 6 दिसंबर से शुरू होने वाली है। ये प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक है, जिसमें कई अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 3 घंटे में 150 सवाल हल करने होते हैं। अधिकांश उम्मीदवार पेपर को पूरा हल नहीं कर पाते। इस समस्या से बचने के लिए परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। आइए प्रभावी समय प्रबंधन के लिए उपयोगी टिप्स जानते हैं।
पेपर 1 और पेपर 2 के लिए समय बांटे
UGC NET परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। पेपर 1 में कुल 50 सवाल और पेपर 2 में 100 सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को दोनों पेपर हल करने के लिए उचित समय बांटना चाहिए। परीक्षार्थियों को पेपर 1 के लिए 1 घंटे और पेपर 2 के लिए 2 घंटे का समय देना होगा। पेपर हल करने की समय सीमा निर्धारित करने से आप सभी सवालों के जवाब दे पाएंगे।
सबसे पहले किस अनुभाग को हल करें?
UGC NET परीक्षा में सबसे पहले उन अनुभागों को हल करें, जो आसान हैं और जिनमें कम समय लगता है। उम्मीदवारों को डेटा व्याख्या, पढ़ने की समझ और तार्किक तर्क अनुभाग को पहले हल करने से बचना चाहिए। ये सभी अनुभाग अपेक्षाकृत ज्यादा समय लेते हैं। उम्मीदवार शिक्षण कौशल, अनुसंधान योग्यता, उच्च शिक्षा प्रणाली, कंप्यूटर और सामान्य जागरूकता के सवालों को पहले हल कर लें। इसके बाद ही अन्य अनुभागों की ओर बढ़ें।
शंका वाले सवालों में समय बर्बाद न करें
UGC NET में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनके बारे में उम्मीदवारों को जानकारी ही नहीं होती है। ये सवाल उम्मीदवारों का काफी समय बर्बाद कर देते हैं। ऐसे में उम्मीदवार इस तरह के प्रश्नों पर अपना समय बर्बाद करने से बचें। इसकी जगह पहले उन सवालों का उत्तर दें, जिनसे आप पूरी तरह परिचित हैं। अगर आपको प्रश्न हल करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उन्हें चिन्हित कर बाद में हल करें।
समीक्षा के लिए समय बचाएं
किसी भी एक अनुभाग पर अपनी योजना से अधिक समय व्यतीत न करें। अगर आपने किसी अनुभाग के लिए 10 मिनट का समय रखा है तो समय समाप्त होते ही अगले अनुभाग पर पहुंच जाएं। घड़ी पर अपनी नजर बनाए रखें। परीक्षण समाप्त करने से पहले सभी प्रश्नों की समीक्षा जरूर करें। प्रत्येक भाग की समीक्षा के लिए कम से कम 5 मिनट का समय रखें। इस दौरान सुनिश्चित करें कि आपने सभी सवालों के लिए सही जवाब चुने हैं।
सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें
इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। ऐसे में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। कम समय शेष होने पर कठिन सवालों में उलझने की बजाए अंदाजा लगा सकते हैं। उम्मीदवार ज्यादा जल्दबाजी से बचें, इससे गलतियां होने की संभावना कम होंगी।