Page Loader
छात्रों के लिए इसलिए जरूरी है होम ट्यूशन, होते हैं ये फायदे

छात्रों के लिए इसलिए जरूरी है होम ट्यूशन, होते हैं ये फायदे

May 03, 2020
05:16 pm

क्या है खबर?

सभी छात्रों के लिए परीक्षा में अच्छा स्कोर करना बहुत जरुरी है। स्कूल में छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिलता है, लेकिन आज के समय में अभिभावक और छात्र दोनों ही अच्छा स्कोर के लिए अलग से घर पर ट्यूशन लगाने की सोचते हैं। वहीं कई अभिभावकों और छात्रों को होम ट्यूशन सही नहीं लगता। उनके इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम इस लेख में होम ट्यूशन जरुरी क्यों है, ये बताने वाले हैं। आइए जानें।

#1

होम ट्यूशन में एक छात्र पर होता है अधिक ध्यान

अभिभावकों द्वारा होम ट्यूशन लगाने का एक सबसे बड़ा कारण यह है कि स्कूलों में एक क्लास में कई छात्र होते हैं और शिक्षक प्रत्येक छात्र पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते। होम ट्यूशन में एक शिक्षक का ध्यान एक छात्र पर रहता है और वो अपना पूरा ध्यान केंद्रित करके एक छात्र को अच्छी तरह सब समझा पाते हैं। छात्र को भी शिक्षक के साथ अधिक समय मिलता है।

#2

अच्छे शिक्षकों का कर सकते हैं चयन

होम ट्यूशन में आप अपने अनुसार अनुभवी शिक्षकों से अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं। कई स्कूलों में अनुभवी शिक्षक नहीं होते हैं। वहीं होम ट्यूशन देने वाले शिक्षकों को कई सालों का अनुभव होता है। आप अपनी क्षमता के अनुसार होम ट्यूशन लगा सकते हैं। आप अच्छे से अच्छे शिक्षक को घर पर अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए बुला सकते हैं। इसके साथ ही एक विषय के लिए भी अलग से होम ट्यूशन लगा सकते हैं।

जानकारी

अधिक सीखने को मिलता है

होम ट्यूशन में छात्र अपनी क्षमता अनुसार अधिक भी सीख सकते हैं। स्कूलों में सभी बच्चों के अनुसार पढ़ाया जाता है। वहीं अगर आपका बच्चा अधिक सीखने की क्षमता रखता है तो अपने अनुसार पढ़कर सिलेबस को जल्दी खत्म करा सकता है।

#4

छात्रों को मिलता है अच्छा माहौल

होम ट्यूशन से छात्रों को पढ़ने का अच्छा माहौल मिलता है। वे अपने अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं। स्कूलों में क्लास में अधिक छात्रों के होने के कारण छात्र खुलकर शिक्षकों से सवाल नहीं पूछे पाते हैं। वहीं होम ट्यूशन में छात्र अपनी सुविधा के अनुसार शिक्षकों से आराम से सावल भी कर पाते हैं और अपने डाउट्स भी क्लीयर कर पाते हैं। साथ ही शिक्षक भी छात्रों के सारे सवालों का जबाव आराम से देते हैं।

जानकारी

मिलता है अच्छा मार्गदर्शन

होम ट्यूशन में पढ़ाई के साथ-साथ भी काफी कुछ सीखने को मिलता है। छात्र शिक्षक से अपनी अन्य समस्याओं को भी आसानी से शेयर कर सकता है और शिक्षक उसे उन समस्या को दूर करने के लिए अच्छा मार्गदर्शन दे पाते हैं।