कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को यह यूनिवर्सिटी दे रही करोड़ो रुपये की स्कॉलरशिप और आरक्षण
पूरी दुनिया मिलकर कोरोना वायरस से लड़ रही है। देश में लॉकडाउन चल रहा है और सभी को घर में रहने की सलाह दी जा रही है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा रहे हैं। इन कोरोना वॉरियर्स को पूरा देश सलाम कर रहा है। इसी कड़ी में ओडिशा की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने कोरोना वारियर्स के बच्चों को स्कॉलरशिप के साथ-साथ आरक्षण देने की घोषणा की है।
मिलेगी पांच करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप
ओडिशा में सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने पुलिस अधिकारियों, डॉक्टरों और मीडियाकर्मियों जैसे कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को पांच करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। इतना ही नहीं, इस यूनिवर्सिटी ने कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को आरक्षण देने का भी फैसला किया है। यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष संजीव कुमार राउत ने कहा "इंजीनियरिंग और अन्य प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के सभी विभागों और ब्रांचों में नए शैक्षणिक सत्र से कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को प्रवेश के लिए आरक्षण मिलेगा।"
कोरोना वॉरियर्स के रहेंगे आभारी- संजीव
संजीव ने कोरोना वॉरियर्स के काम की सराहना करते हुए कहा "इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, स्वच्छता कार्यकर्ता, मीडियाकर्मी पूरे समर्पण से लगे हुए हैं। हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे।"
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भी की ऐसी ही पहल
सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी से पहले चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी भी कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को लाभ देने की पहल कर चुकी है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को पांच करोड रुपये की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने की भी घोषणा की है। इतना ही नहीं, यूनिवर्सिटी ने फीस में भी 10 प्रतिशत की छूट देना का फैसला किया है।
बच्चों को लाभ देने के साथ-साथ यूनिवर्सिटी कर रही ये पहल
कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को लाभ देने के अलावा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की टीम हैंड सैनिटाइजर वितरण अभियान भी चला रही है और अब तक विभिन्न संगठनों को 3,500 लीटर सैनिटाइजर बांटा जा चुका है। विभिन्न संगठानों में AIIMS नई दिल्ली, पंजाब पुलिस, वृद्धाश्रम, अनाथालय और चंडीगढ़ और मोहाली के गांव शामिल हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के वॉलेंटियर भी सड़कों पर रहने वाले जानवरों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं।
सेना भी प्रकट किया कोरोना वॉरियर्स का आभार
भारतीय सेना ने भी आज कोरोना वॉरियर्स का आभार व्यक्त किया है। थल सेना, नौसेना और वायुसेना अपने-अपने तरीकों से कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दिया है। वायुसेना ने हेलीकॉप्टर से कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों के ऊपर फूलों की वर्षा की है। AIIMS ऋषिकेश पर सुबह 10:15 बजे से 10:25 बजे तक और देहरादून के दून हॉस्पिटल पर सुबह 10:30 बजे से 10:45 बजे के बीच हेलीकॉप्टर से फूल वर्षा कर आभार प्रकट किया है।