Page Loader
पृथ्वी के करीब आ रहा दुर्लभ धूमकेतु, इस दिन नग्न आंखों से आएगा नजर
धूमकेतु ZTF को सूर्य की परिक्रमा करने में लगभग 50,000 वर्ष लगता है (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

पृथ्वी के करीब आ रहा दुर्लभ धूमकेतु, इस दिन नग्न आंखों से आएगा नजर

Jan 14, 2023
07:48 am

क्या है खबर?

धूमकेतु ZTF अत्यंत दुर्लभ है और इसका अद्भुत दृश्य 1 फरवरी, 2023 को हम सब पृथ्वी के सबसे करीब देख सकेंगे। इस धूमकेतु को सूर्य की परिक्रमा करने में लगभग 50,000 वर्ष लगते हैं और हमारे लिए इस धूमकेतु को देखने का यह अंतिम मौका हो सकता है। असामान्य हरे रंग की चमक वाला यह धूमकेतु 12 जनवरी को सूर्य के सबसे निकट पहुंच गया है। 1 फरवरी को यह पृथ्वी से लगभग 10 लाख किलोमीटर की दूरी पर होगा।

जानकारी

धूमकेतु ZTF को कैसे देखें?

कम प्रदूषण और साफ आकाश वाले क्षेत्र में धूमकेतु ZTF 1 फरवरी को नग्न आंखों से दिखाई देगा। यदि आप किसी बड़े शहर में रहते हैं तो प्रदूषण के कारण आप धूमकेतु को सीधे या दूरबीन की मदद से नहीं देख पाएंगे। हालांकि, ऑनलाइन टेलिस्कोप वेबकास्ट प्लेटफॉर्म, वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट 14 जनवरी को सुबह 09:30 बजे से धूमकेतु का मुफ्त लाइवस्ट्रीम करेगा। वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट की वेबसाइट पर जाकर आप इस धूमकेतु का लाइवस्ट्रीम देख सकेंगे।