झारखंड: हजारों युवाओं को झटका, JSSC ने की 4,893 पदों पर भर्ती परीक्षा रद्द
दिवाली से पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने उन लाखों युवाओं को निराश कर दिया है जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा 2018 और 2019 में निकाली गई छह प्रतियोगी परीक्षाओं के 4,893 पदों के लिए आवेदन किया था। JSSC ने कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग के एक निर्देश का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। बता दें कि निरस्त नियुक्तियों के लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा
परीक्षा रद्द होने की वजह क्या है?
झारखंड कार्मिक विभाग द्वारा 2018 में दिए गए विभागीय संकल्प में संशोधन होने और नियोजन नीति बदलने की वजह से नियुक्ति प्रक्रियाओं को रद्द किया गया है। जब यह विज्ञापन निकले थे तब राज्य में भाजपा सरकार थी और उनकी नियमावली थी। लेकिन अब जब इनकी नियुक्ति होनी है तब राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार है। इन्होंने पुरानी नियुक्ति नियमावली को रद्द कर अपनी नई नियमावली तैयार की हैं और इसका खामियाजा युवाओं को भुगतान पड़ रहा है।
रघुवर और हेमंत सरकार की नियमावली में क्या अंतर है?
रघुवर दास सरकार की नियुक्ति नियमावली के मुताबिक राज्य के 11 गैर-अनुसूचित जिलों में वर्ग-3 और वर्ग-4 के पदों पर नियुक्ति के लिए अगले 10 वर्षों में संबंधित जिले के स्थानीय निवासियों को ही पात्र माना जाता था। हेमंत सोरेन की सरकार में तीसरे और चौथे वर्ग की नौकरियों के लिए अब झारखंड के किसी स्कूल से 10वीं-12वीं पास होना अनिवार्य होगा। इसको लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने संशोधित प्रारूपों का गजट प्रकाशित कर दिया है।
कई पदों पर लगभग पूरी हो चुकी थी भर्ती प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार विशेष शाखा आरक्षी, उत्पाद सिपाही और कारा में वाहन चालक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी थी, लेकिन नियुक्ति पत्र जारी नहीं हुआ था। बता दें कि 2018-19 में जो रिक्तियां निकली थी उनमें अभ्यर्थी का झारखंड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य था। जब JSSC इन पदों के लिए दोबारा भर्ती करेगा तब इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए झारखंड के स्कूल से ही मैट्रिक और इंटर पास होना जरूरी होगा।
JSSC ने नई भर्ती पर क्या जानकारी दी?
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा 1 नवंबर, 2021 को जारी किये गए निर्देश के अनुसार, अब इन पदों के लिए नए सिरे से विज्ञापन निकाला जाएगा। इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क नहीं देना पड़ेगा। आयोग के अनुसार जो अभ्यर्थी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल थे, उन्हें नए विज्ञापन के तहत आवेदन करना होगा। उन्हें दोबारा परीक्षा शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
किस पद के लिए कितनी रिक्तियां होनी थी?
विशेष शाखा आरक्षी प्रतियोगिता के तहत 1,012 पद पर रिक्तियां निकली थीं, उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता की 518, काराओं में वाहन चालक भर्ती प्रतियोगिता में 84 पद, एएनएम प्रतियोगिता में 1,985 और सामान्य योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता के अंतर्गत 1,400 पद पर भर्ती होनी थी।