भारतीय नौसेना में चार्जमैन पदों पर निकली भर्ती, चयनित होने पर मिलेगा इतना वेतन
सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय नौसेना ने 372 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। भर्ती अभियान के तहत चार्जमैन के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 29 मई तक आवेदन कर सकेंगे। चार्जमैन पदों पर लेव-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह) के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
पदों का विवरण
भर्ती अभियान के तहत विद्युत फिटर, जाइरो फिटर, रेडियो फिटर, रडार फिटर, सोनार फिटर, कंप्यूटर फिटर, हथियार फिटर, इंजन फिटर, मशीनरी नियंत्रण फिटर, रेफरी और A/C फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, शिप फिटर, पेंटर पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। 372 में से 216 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं। आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) के 25 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 74 पद, अनुसूचित जाति (SC) के 42 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के 15 पद हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता है। न्यूनतम योग्यता भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, विज्ञान जैसे विषयों में स्नातक की डिग्री या संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिप्लोमा है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए। SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 से 15 साल की छूट दी जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
भारतीय नौसेना में उम्मीदवारों का चयन 2 चरणों में होता है। पहले चरण में ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रीनिंग होगी, दूसरे चरण में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जो सामान्य बुद्धि और तर्क, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और पद के लिए विशेष पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे। पेपर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। दोनों चरणों में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां ज्वाइन नेवी, वे टू ज्वाइन के बाद चार्जमैन-2 पर क्लिक करें। यहां अपना मूल विवरण भरकर ऑनलाइन पंजीकरण करें। उम्मीदवारों को वरीयता के क्रम में पोस्टिंग के लिए कमांड की पसंद भरनी होगी। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 278 रुपये का शुल्क देना होगा। SC, ST, दिव्यांग वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।