चीन सीमा पर स्थिति सामान्य, लेकिन किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार- भारतीय सेना प्रमुख
क्या है खबर?
सीमा विवाद पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार को कहा कि चीन सीमा पर अभी स्थिति सामान्य है, लेकिन इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत ने चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पर्याप्त बल की तैनाती कर रखी है और वह किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
सेना प्रमुख पांडे यह जानकारी वार्षिक सेना दिवस से पूर्व पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
बयान
जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर क्या बोले जनरल?
जनरल पांडेय ने कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है। अभी तक सात में से पांच मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिए किया है।
जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर जनरल ने कहा कि वहां फरवरी, 2021 के बाद अभी सीजफायर को लेकर हालात ठीक हैं, लेकिन सीमा पार से आतंकवाद को समर्थन जारी है। हिंसक घटनाओं में भी कमी आई है। वहीं पूर्वोत्तर के कई राज्यों में शांति है।