Page Loader
NIRF रैंकिंग में IIT मद्रास उच्च शिक्षा के मामले में पहले स्थान पर
शिक्षा मंत्रालय की NIRF सूची में IIT मद्रास एक बार फिर पहले स्थान पर

NIRF रैंकिंग में IIT मद्रास उच्च शिक्षा के मामले में पहले स्थान पर

लेखन गजेंद्र
Aug 12, 2024
03:47 pm

क्या है खबर?

शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के तहत इंडिया रैंकिंग 2024 की सूची जारी कर दी है। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत मंडपम में की। इंडिया रैंकिंग 2024 में देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों की सूची जारी की गई है, जिसमें मद्रास स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) को पहले स्थान पर रखा गया है। IIT मद्रास लगातार 7वीं बार ओवरऑल श्रेणी में प्रथम स्थान पर बरकरार है।

सूची

सबसे अच्छे उच्च शिक्षण संस्थान

सबसे अच्छे उच्च शिक्षण संस्थानों की सूची में IIT मद्रास के बाद, दूसरे स्थान पर बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) है। इसके बाद तीसरे से दसवें स्थान तक क्रमशः IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली, IIT रूड़की, IIT गुवाहाटी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) है। उच्च शिक्षण संस्थानों को 13 श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है।

रैंकिंग

अन्य श्रेणियों में कौन है अव्वल?

NIRF 2024 के अनुसार देश में शीर्ष विधि कॉलेज में बेंगलुरु का नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) को पहला स्थान मिला है। शीर्ष प्रबंधन कॉलेज में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद, शीर्ष 5 विश्वविद्यालय में IISC बेंगलुरु, फार्मेसी कॉलेज में जामिया हमदर्द, चिकित्सा कॉलेज में AIIMS दिल्ली, राज्य विश्वविद्यालय में अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई और अनुसंधान संस्थान में IISC बेंगलुरु शामिल है। इस वर्ष कुल 10,886 संस्थानों ने अपना आवेदन किया था। 3 नई श्रेणियां भी शुरू हुई हैं।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम