
IIT दिल्ली के छात्रों का मेस की फीस को लेकर प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
क्या है खबर?
भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) दिल्ली के छात्र मेस की फीस में बढ़ोतरी से परेशान हैं। उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठानी शुरू की है।
छात्रों का कहना है कि IIT दिल्ली में अन्य IIT की अपेक्षा सबसे ज्यादा मेस फीस वसूली जाती है और इसके बावजूद यहां फीस में बढ़ोतरी जारी है।
छात्रों का कहना है कि IIT दिल्ली में मेस फीस अन्य संस्थानों की अपेक्षा करीब 12,000 से 13,000 रुपये अधिक है।
छात्र प्रशासनिक कार्यालय पर धरना दे रहे हैं।
विरोध
बाहर से खाने का विकल्प भी नहीं दे रहा प्रशासन
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि अगर किसी छात्र को मेस में खाना नहीं खाना है तो उसे बाहर खाने का विकल्प मिलता है और वह मेस शुल्क से मुक्त हो सकता है, लेकिन IIT दिल्ली में यह विकल्प खत्म कर दिया गया है, जबकि IIT बॉम्बे में यह विकल्प है।
छात्रों का कहना है कि प्रशासन की ओर से मेस फीस देने का दबाव है और न देने पर हॉस्टल से निकालने की धमकी दी जाती है।
आरोप
IIT दिल्ली में क्यों ज्यादा है मेस की फीस?
छात्रों का आरोप है कि छात्रावास प्रबंधन बोर्ड (BHM) के कर्मचारियों के वेतन और उनकी पेंशन के लिए छात्रों से 80 से 90 रुपये प्रतिदिन लिया जाता है, जबकि अन्य संस्थान यह खुद वहन करते हैं, इसलिए वहां मेस फीस कम है।
इससे छात्रों पर 10,000 से 13,000 रुपये प्रति सेमेस्टर का भार पड़ता है।
छात्रों ने बताया कि डीन ने चार साल में 60 प्रतिशत महंगाई बढ़ने का हवाला देते हुए मेस फीस बढ़ाने का कारण बताया है।
ट्विटर पोस्ट
IIT दिल्ली के छात्रों का प्रदर्शन
@iitdelhi students protesting against the Mess Fees hike despite paying the highest mess fees among all other IITs.
— NM (@thegamewame) April 10, 2023
IITD mess fees is almost 12K-13K higher than the other IITs and still administration is emphasis on increasing mess fees and ignoring students voices. pic.twitter.com/wqgU7QeQWg