NTA ने नहीं जारी किया NEET-UG का संशोधित परिणाम, सरकार बोली- पुरानी लिंक शेयर की गई
आज खबर आई थी कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET)-UG का संशोधित परिणाम अंकपत्र जारी कर दिया है। हालांकि, अब सरकार ने कहा कि परिणाम के लिए जो लिंक शेयर की जा रही है, वो पुरानी है। बता दें कि 23 जुलाई को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि 2 दिन में संशोधित परिणाम जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद आज नतीजे जारी होने की सूचना आई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा परीक्षा कराने से मना किया था
सुप्रीम कोर्ट ने 23 जुलाई को NEET-UG की दोबारा परीक्षा कराने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि पूरी परीक्षा में गड़बड़ी का पर्याप्त सबूत नहीं है। कोर्ट ने कहा था कि रिकॉर्ड में ऐसी कोई सामग्री नहीं, जो यह दर्शा सके कि परीक्षा के परिणाम दूषित थे या संचालन में कोई प्रणालीगत उल्लंघन हुआ। कोर्ट ने NTA से संशोधित परिणाम जारी करने को कहा था, जो IIT दिल्ली की विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर आधारित होगी।
NEET-UG को लेकर क्या है विवाद?
NEET-UG परीक्षा 5 मई को हुई थी। उस दौरान 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। परीक्षा वाले दिन पटना से जले हुए पेपर भी बरामद किए गए थे। जब परिणाम जारी हुआ तो उसमें रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR-1) हासिल की थी। इसके बाद परीक्षा की निष्पक्षता को लेकर खूब हंगामा हुआ था और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। कोर्ट ने कई दिनों की सुनवाई के बाद परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।