IIT कानपुर के ई-मास्टर प्रोगाम में बिना GATE स्कोर के मिलेगा प्रवेश, ऐसे करें आवेदन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने ई-मास्टर्स पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन कोर्सों में GATE के स्कोर के बिना प्रवेश मिल सकेगा। जुलाई 2023 बैच के कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार 12 मई तक आवेदन कर सकते हैं। IIT कानपुर की ओर से कुल 8 ई-मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश का मौका दिया जा रहा है। इन कोर्स में प्रवेश लेने के बाद छात्रों को घर बैठे पढ़ाई करने का मौका मिल सकेगा।
8 ई-मास्टर प्रोगाम में ले सकेंगे प्रवेश
IIT की ओर से 8 ई-मास्टर प्रोगाम का विकल्प दिया गया है। इसमें इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस इन बिजनेस, डाटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक्स, इकोनॉमिक्स, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, क्वांटिटेटिव फाइनेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन सिस्टम, सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिस एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस एंड डाटा एनालिसिस, फाइनेंस एंड पब्लिक पॉलिसी जैसे मास्टर कोर्स शामिल हैं। इन कोर्स को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 1 से 3 साल का समय मिलता है।
नौकरी के साथ भी कर सकेंगे कोर्स
ई-मास्टर प्रोगाम के कोर्स को आम छात्रों के साथ नौकरी कर रहे युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है। छात्र अपने हिसाब से पढ़ाई कर सकेंगे। हर सप्ताहांत यानि वीकेंड पर लाइव क्लास लगाई जाएगी। ई-मास्टर के हर प्रोग्राम में 12 मॉड्यूल्स और 60 क्रेडिट होंगे। कोर्स में छात्रों को क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी की सुविधा दी जाएगी। अगर कोई छात्र IIT कानपुर से ही MTech या PhD करता है, तो उसे 60 क्रेडिट ट्रांसफर हो जाएंगे।
कैसे मिलेगा प्रवेश?
इन कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 3 चरणों से गुजरना होगा, आवेदन समीक्षा, चयन परीक्षा और साक्षात्कार। चयन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम में आयोजित की जाएगी। इन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री (4 साल का कार्यक्रम) या मास्टर डिग्री होना चाहिए। न्यूनतम 2 वर्ष के कार्यानुभव वाले उम्मीदवारों को कोर्स में प्रवेश के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
इन कोर्स में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। वेबसाइट पर मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करें। इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1,500 रूपये का शुल्क भुगतान करना होगा। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जुलाई में कोर्स की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षकों से पढ़ने का मौका मिलेगा। उम्मीदवार जल्द से जल्द कोर्स के लिए आवेदन करें।