IGNOU MBA OPENMAT 2020 का परीक्षा पैटर्न और तैयारी के लिए टिप्स जानें
क्या है खबर?
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में MBA पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए OPENMAT प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। MBA OPENMAT के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ये एक कठिन स्तर की परीक्षा है और इस पास करने के लिए उम्मीदवारों के पास एक सही स्ट्रेटजी का होना जरुरी है।
आइए जानें क्या है परीक्षा पैटर्न और तैयारी के लिए टिप्स।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
OPENMAT प्रवेश परीक्षा में चार सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में जनरल एवेयरनेस से 30 प्रश्न, दूसरे सेक्शन से 50 प्रश्न, तीसरे सेक्शन में क्वांटेटिव एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न और सेक्शन चार में रीजनिंग से 70 प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस प्रकार उम्मीदवार को 200 प्रश्नों का आंसर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा।
इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
#1, 2
सेक्शन अनुसार स्ट्रेटजी बनाकर टाइम टेबल बनाएं
जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है कि परीक्षा में चार सेक्शन होंगे। इसलिए चारों सेक्शन के अनुसार उम्मीदवारों को तैयारी की स्ट्रेटजी बनानी होगी।
उम्मीदवारों को ये ध्यान देने होगा कि वे एक ऐसी स्ट्रेटजी बनाएं, जिसमें वे सभी सेक्शन के पूरे सिसेबस को समय से कवर कर पाएं।
टाइम टेबल में उम्मीदवारों को सभी सेक्शन को बराबर का समय देना चाहिए। हालांकि वे अधिक नंबर वाले सेक्शन को थोड़ा अधिक समय दे सकते हैं।
जानकारी
अच्छी किताबों से पढ़ें
अच्छी तैयारी के लिए उम्मीदवारों को अच्छे स्टडी मैटेरियल से पढ़ाई करनी चाहिए। उम्मीदवारों को BOOKHIVE INDIA RESOURCE BOOK TO MBA IGNOU (OPENMAT), STUDY MATERIALS FOR IGNOU OPENMAT और A Perfect Solution of Management Entrance Exam/OPENMAT आदि किताबों से पढ़ाई करनी चाहिए।
#4, 5
अपने नोट्स बनाएं और पिछ्ले साले के प्रश्न पत्र हल करें
उम्मीदवारों को तैयारी करते समय अपने शॉर्ट नोट्स बनाने चाहिए। उन्हें महत्वपूर्ण बिंदुओं को अलग से नोट्स में रखना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों अपनी किताबों में महत्वपूर्ण चीजों को हाइलाइट करना चाहिए।
उम्मीदवारों को पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए। इससे उऩ्हें प्रश्नों के प्रकार आदि का भी पता चलेगा। साथ ही उनका रिवीजन भी होगा और आपको परीक्षा के दौरान टाइम कैसे मैनेज करना है, ये भी पता चलेगा।
जानकारी
रिवीजन करना है बहुत जरुरी
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को रिवीजन करना चाहिए। तैयारी कितनी भी अच्छी हो, लेकिन अगर आप ने रिवीजन नहीं किया तो आप परीक्षा में अच्छा नहीं कर पाएंगे। रिवीजन करने के लिए आप मॉक टेस्ट हल कर सकते हैं।