
IOCL Recruitment 2020: अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
IOCL अप्रेंटिस भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
कब तक करें आवेदन?
IOCL अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गत 22 फरवरी से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च, 2020 है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IOCL ने ट्रेड अप्रेंटिस के 500 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उस पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद ही आवेदन करें।
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए 10वीं पास, ग्रेजुएट, संबंधित ट्रेड में दो साल का डिप्लामा और ITI वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट है।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी आदि सभी विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
उसके बाद लॉगइन करके आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई सारी जानकारी जांच लें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें नोटिस
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिस पढ़ सकते हैं। नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।