
CSEET: ICSI जून से लगाएगा ऑनलाइन क्लासेज, तैयारी में मिलेगी मदद
क्या है खबर?
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) कंपनी सेक्रेटरी एग्जिकेटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के लिए जून से ऑनलाइन क्लासेज लगाने वाला है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी कोचिंग बंद हैं और छात्र घर पर रहकर ही परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इसमें उनकी मदद के लिए अब ICSI ने यह पहल की है।
साथ ही यह भी बताया कि किन विषयों के लिए क्लासेज लगाईं जाएंगी।
आइए जानें कब से शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेज।
क्लासेज
इन विषयों के लिए लगेंगी क्लासेज
ऑनलाइन क्लासेज की शुरूआत एक जून से हो जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिजनेस कम्यूनिकेशन, करंट अफेयर्स, लीगल एप्टीट्यूड एंड लीगल रीजनिंग और इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एनवायरमेंट विषय के लिए क्लासेज लगाईं जाएंगी।
इसका पूरा शेड्यूल और लिंक CSEET के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
इससे परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को काफी फायदा होगा। वे आसानी से अच्छा स्कोर कर पाएंगे।
CSEET
अब जुलाई में होगी परीक्षा
बता दें कि CSEET 17 जुलाई को होगा। इससे पहले जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 28 मई को होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
वहीं काउंसिल ने फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल और पोस्ट मेंबरशिप क्वालिफिकेशन (PMQ) कार्यक्रम के लिए भी नया शेड्यूल जारी कर दिया है।
अब एक जून से होनी वाली परीक्षाएं 6 जुलाई, 2020 से होंगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
बदलाव
इसी साल हो रहा है CSEET का आयोजन
ICSI ने कंपनी सेक्रेटरीज पाठ्यक्रम में एक बड़ा बदलाव किया था, जिसकी जानकारी फरवरी में आधिकारिक नोटिस जारी कर दी थी।
जिसके अनुसार अब CS फाउंडेशन कार्यक्रम को बंद कर दिया गया है। इसकी जगह CSEET होगा और इसके माध्यम से ही एग्जीक्यूटिव कार्यक्रम में प्रवेश मिलेगा।
अभी तक 12वीं पास छात्रों को फाउंडेशन कार्यक्रम कर एग्जीक्यूटिव कार्यक्रम के लिए योग्यता प्राप्त करनी होती थी, लेकिन अब इसके लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
ऑनलाइन क्रेश कोर्स
शुरू किया फ्री ऑनलाइन क्रेश कोर्स
इसके साथ ही ICSI आगामी परीक्षाओं के लिए एक फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स भी शुरू कर चुका है।
ICSI ई विद्या वाहिनी इनिशिएटिव के तहत एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की क्लासेज 18 मई से शुरू हो गईं।
वहीं फाउंडेशन के लिए 10 जून से शुरु होंगी। सभी के लिए एक-एक सप्ताह के कोर्स होंगे।
इसका लाभ उठाने के लिए संस्थान के ई लर्निंग पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा।