भारतीय सेना रैली भर्ती: 8वीं-12वीं पास उम्मीदवार कई पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
क्या है खबर?
भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करने का सपना देखने वालों के लिए यह लेख पढ़ना फायदेमंद साबित हो सकता है।
हरियाणा के रेवाड़ी के राव तुला राम स्टेडियम में जल्द ही भारतीय सेना रैली भर्ती का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
आइए जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन।
तिथियां
इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
सेना भर्ती रैली का आयोजन 1-14 जुलाई के बीच किया जाएगा। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून है।
इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड 16-30 जून के बीच भेजे जाएंगे।
इस रैली द्वारा जनरल ड्यूटी, क्लर्क, ट्रेड्समैन आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।
ध्यान रखें कि जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड भेजा जाएगा केवल उन्हीं को रैली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमित दी जाएगी।
योग्यता
होनी चाहिए यह पात्रता
आवेदन करने से पहले आपको एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। अगर आप योग्यता रखते हैं, तभी आवेदन करें।
इन पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं, 10वीं और 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार और 17.6-23 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर JCO/OR लॉगिन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज कर खुलकर आ जाएगा। उसमें रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण नाम और पता आदि दर्ज कर पहले रजिस्ट्रेशन करें।
हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमित करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण को सही तरह जांच लें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
इस भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गयए लिंक पर टैप कर भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां टैप करें। आवेदन यहां से करें।